क्या आप दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के बारे में जानते हैं. रिसर्च के हिसाब के हिसाब से ही नहीं हर मायने में परफेक्ट कहा गया है. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का नाम केली ब्रूक (Kelly Brook) है। बहुत सी रिसर्च (Research) के बाद वैज्ञानिकों का कहना है कि केली ब्रुक का चेहरा और शरीर दुनिया में सबसे सुंदर है. वह ना ही जरुरत से ज्यादा पतली हैं और ना ही मोटी है , इतना ही नहीं उनकी लंबाई और शारीरिक अनुपात दुनिया में सबसे परफेक्ट है.

केली का पूरा नाम केली ऍन पार्सन्स है. केली ब्रुक एक इंग्लिश मॉडल, अभिनेत्री और सोशलाइट हैं. इनका जन्म 23 नवम्बर 1979 को इंग्लैंड के केंट स्थित रॉचेस्टर में हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि बता दे एक सर्वेक्षण में ग्राजिया पत्रिका के लिए 5,000 से अधिक महिलाओं का चयन हुआ था. दिलचस्प बात है कि इस सर्वे में लोगों से जो सवाल पूछा गया था उसमें किसी स्त्री की हाइट, उसके बाल, उसका वजन, चेहरे का आकार और कूल्हों का आकार शामिल था

आपको बता दें कि वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च में सबसे पहले लोगों से पूछा कि उनके हिसाब से एक आकर्षक फिगर वाली महिला की बॉडी का साइज क्या होना चाहिए. सर्वेक्षण में लोगों के जवाब के हिसाब से केली ब्रुक लोगो के सारे अनुपात पर परफेक्ट निकलीं. मेडिकल साइंस की मानें तो केली ब्रुक (Kelly Brook) के बॉडी के हर पार्ट एकदम परफेक्ट है. केली ब्रुक UK की सबसे पसंदीदा मॉडल है. ब्रुक सेलिब्रिटी जूस पर एक नियमित पैनलिस्ट के रूप में भी जानी जाती हैं.

केली ब्रुक ने अपने हुस्न के जलवे कई टेलीविजन शो में भी दिखाए है। इन्होंने स्ट्रिक्टली कम डांसिंग, द नाइटली शो, लूज वीमेन और ब्रिटेन गॉट टैलेंट सीरिज 3 में जज की भूमिका में थी. केली ने अठारह वर्ष की उम्र में MTV, ग्रेनेडा टेलीविजन तथा द ट्रबल TV चैनल में प्रमुख भूमिका में थी. इतना ही नहीं 2005 में ब्रुक को FHM की सेक्सिएस्ट में ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ के खिताब से भी नवाजा गया था.
केली ने कई बड़ी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है, जिसमें एब्सोलन, फिशटेल, पिरान्हा 3 डी, कीथ लैमन: द फिल्म, और टेकिंग स्टॉक जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. ब्रुक की पर्सनल लाइफ काफ़ी उतार चढ़ाव से भरी हुई है। 16 मार्च 2011 को ब्रुक ने अपने ट्विटर पर अपने प्रेगनेंट (Pregnent) होने की खबर दी थी हालांकि बाद में उनका गर्भपात हो गया था. वहीं साल 2013 में ब्रुक और इवांस के बीच ब्रेकअप होने की खबरे भी आई थी.