[Image Source: BCCI]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है।
[Image Source: BCCI]
इन चार टेस्ट मैचों में से पहला मैच फिलहाल नागपुर में खेला जा रहा है।
[Image Source: BCCI]
पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए और उन्हें गेंदबाजी सौंपी गई।
[Image Source: BCCI]
ईशान किशन की शुरुआती एकादश में जगह नहीं बनाने के लिए रोहित शर्मा की काफी आलोचना हो रही है।
[Image Source: BCCI]
ईशान किशन ने हाल ही में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया।
[Image Source: BCCI]
ईशान किशन 13 वन-डे इंटरनेशनल (ODI) खेल चुके हैं।
[Image Source: BCCI]
इसमें उनके नाम 507 रन हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
[Image Source: BCCI]
वहीं, उन्होंने भारत के लिए 27 टी20 मैच खेले हैं और 653 रन बनाए हैं।