WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग का पहला मुक़ाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. पहले मैच मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) और गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियन्स टीम का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा।

जिसमें मुंबई इंडियन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट के नुकसान 207 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 65 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके निकले थे।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 15 के स्कोर पर यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatiya)के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था। लेकिन इस विकेट के बाद हेली मैथ्यूज (47 रन) और नेट स्किवर (23 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की शानदार साझेदारी की। इनके अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा। इसके बाद कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harman preet kaur) और एमेलिया केर (45 रन) के बीच चौथे विकेट 89 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। महिला प्रीमियर लीग 2023 के इस पहले मैच में गुजरात जाएंट्स को मुंबई इंडियन्स ने 143 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

अगर बात गुजरात जाएंट्स की गेंदबाज़ी की करें तो इस टीम की तरफ़ से स्नेह राणा (Sneh Rana) ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम के दो प्लेयर्स को पवेलियन वापस भेज दिया। उनके अलावा एशले गार्डनर, तनूजा कंवर, जॉर्जिया वारहम ने एक-एक विकेट चटकाया। इसके बावूजूद भी गुजरात जाएंट्स को हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि, इस हार के बाद गुजरात के पास सोचने समझने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है क्योंकि उन्हें 24 घंटे के भीतर ही अपना दूसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्ज के विरुद्ध खेलना है। हालांकि, इस मैच से पहले गुजरात के लिए मुश्किलें और बढ़ गई है। गुजरात की कैप्टन और ऑस्ट्रेलियाई स्टार बेथ मूनी का इस मुकाबले में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *