हाल ही में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनियल वायट ने अपने साथी से सगाई कर ली है. इसमें चौकाने वाली बात यह है कि डैनियल वायट ने एक पुरूष से नहीं बल्कि एक महिला से सगाई की है। डैनियल  ने अपनी सगाई के फोटो सोशल मीडिया पर भी  शेयर किया है. आपको बता दें कि वर्ष 2014 में डैनियल वायट ने विराट कोहली को ट्विटर पर प्रपोज किया था.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की तस्वीर

डैनियल वायट ने आखिरी बार टी-20 विश्व कप में खेला था. टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर गई थी. लेकिन सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इस टीम को हरा दिया था. इस हार के बाद अब यह खबर आ रही कि इंग्लैंड टीम की इस प्लेयर ने अपने महिला साथी से सगाई कर ली है. जिसकी एक फोटो डैनियल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की है,

डैनियल वायट का क्रिकेट करियर

डैनियल वायट इंटरनैशनल लेवल की  खिलाड़ी है. वह इंग्लैंड टीम में क्रिकेट खेलती है. उन्होंने अभी तक 102 वनडे मैच खेले हैं जिसमे इन्होंने कुल 1776 रन जड़े हैं. अगर बात टी-20 मुकाबलों की करें तो इन्होंने इंग्लैंड के लिए 143 टी-20 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 2369 रन बनाए है. इतना ही नहीं डैनियल ने  वनडे में 27 और टी20 में 46 विकेट भी चटकाए हैं.

विराट कोहली से करना चाहती थी शादी

वर्ष 2014 में डैनियल वायट ने इंडियन टीम के खिलाड़ी विराट कोहली को ट्विटर पर प्रपोज किया था. कुछ समय बाद डैनियल का नाम सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी जुड़ा था. लेकिन हाल ही में आई ख़बर के अनुसार उन्होंने अपनी महिला पार्टनर से सगाई कर ली है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *