बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियां ज़ोरों पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज़ का पहला टेस्ट 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग कर रही है। आपको बता दें की इस सीरीज के लिए स्क्वॉड की घोषणा करने से पहले ही टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे थे। ऋषभ पंत कार हादसे के बाद टीम से बाहर हो गए थे। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी सीरीज़ के पहले दो टेस्ट में जगह नहीं बना पाए।

वैसे ऋषभ पंत की भरपाई भारतीय खेमे के लिए आसन नहीं होगी। दरअसल ऋषभ पंत शानदार विकेटलीप के अलावा आक्रामक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में भी जाने जाते हैं। वह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में विपक्षी टीम का पूरा खेल तहस नहस करने का माद्दा रखते हैं। हालांकि टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि भारत के पास पंत की गैर मौजूदगी में भी एक परफेक्ट खिलाड़ी है। उनके अनुसार कोहली या रोहित नही बल्कि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ हैं।
आर अश्विन ने अय्यर को बताया टीम इंडिया का रीढ़

आर अश्विन ने भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी के रूप में श्रेयस अय्यर का खुलासा करते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की है। अश्विन ने श्रेयस अय्यर को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “श्रेयस अय्यर पिछले कुछ वर्षों में ऋषभ पंत के साथ भारत के जाने-माने टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं। यह अपने आप में उनके लिए कम तारीफ है। वह इस बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ रहे हैं। वह पंत की गैरमौजूदगी में भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित होने जा रहे हैं।”

आपको बता दें की श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में कमरदर्द से परेशान हैं। यही वजह रही कि वह हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुए वनडे और टी20 सीरीज से भी नदारद रहे। मौजूदा समय में वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। अगर अय्यर के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो अब तक उनके बल्ले से 12 पारियों में 56.73 की औसत से 624 रन निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर के नाम एक शतक और पांच अर्द्धशतक दर्ज है।