मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री 54 वर्ष की हो गई हैं, उन्होंने 23 फरवरी को अपना 54 वां जन्मदिन मनाया। इस अदाकारा के फ़िल्म कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘ मैंने प्यार किया’ से हुई थी। कुछ सालों पहले भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान(Salman Khan) और अपनी डेब्यू फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प खुलासे किए थे।
भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि सलमान ने उन्हें यह मनाने पर मजबूर कर दिया था कि वह अच्छे इंसान नहीं हैं। लेकिन भाग्यश्री के साथ एक ऐसा किस्सा हुआ कि उनके मन में सलमान के लिए इज़्ज़त और भी ज्यादा बढ़ गई।
सलमान नहीं बल्कि लड़कियां होती हैं उन पर फ़िदा- भाग्यश्री (Bhagyashree)

भाग्यश्री ने वाइल्ड सेल्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान महिलाओं के पीछे नहीं जाते बल्कि महिलाएं उनके प्यार में पागल रहती हैं। भाग्यश्री ने बताया कि ‘मैंने प्यार किया’ शूट के दौरान सलमान ने उनसे कहा था मैं नहीं चाहता कि अच्छी लड़कियां मुझसे प्यार करें।
मैं एक लड़की से बहुत जल्दी ऊब जाता हूं – सलमान खान (Salman khan)

भाग्यश्री ने बताया कि इस बात पर मैंने उनसे पूछा कि -‘ आप ऐसा क्यों चाहोगे। उन्होंने कहा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं अच्छा लड़का हूं मेरा मानना है कि मैं एक लड़की के साथ बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं और जब तक मैं इस आदत के साथ कंट्रोल नहीं कर लेता, तो मैं चाहता हूं कि लोग मुझसे दूर रहें! इसलिए मैं उन्हें अपने करीब नहीं आने देता।’
सलमान(सलमान) द्वारा कही गई एक एक बात थी सच – भाग्यश्री

भाग्यश्री ने यह भी कहा कि -‘आज अगर आप देखें तो यह सही साबित सही मायने में साबित हो गया सलमान जिस तरह अपने परिवार को लेकर प्रोटेक्टिव रहे हैं मुझे लगता है कि वह अपनी महिलाओं के लिए भी बेहद प्रोटेक्टिव है यही वजह है कि उनका पॉजिटिवनेस ज्यादा बढ़ जाता होगा जो आज की महिलाओं को नहीं पसंद आता है।
इस इंटरव्यू में भाग्यश्री (Bhagyashree) ने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के प्रमोशन प्रमोशन के टाइम का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि- एक फेमस फोटोग्राफर थे जो मेरी और सलमान की सेंसेशनल फोटोस क्लिक करवाना चाहते थे इसलिए वह सलमान को अकेले में लेकर गए और उन्होंने अचानक मुझे किस करने को कहा लेकिन सलमान ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया।
एक अलग मुकाम बन गया मेरे दिल में सलमान का- भाग्यश्री (Bhagyashree)

भाग्यश्री ने बताया कि ‘मैं फोटोग्राफर की बात सुनकर घबरा गई थी उस वक्त हम सब नए थे तो फोटोग्राफर ने सोचा कि वह हमसे कुछ भी करवा लेंगे। उस दिन सलमान की यह बात सुनकर मेरी नजरों में उनकी इज्जत और भी ज्यादा बढ़ गई’ आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान ने आज तक ‘ऑन स्क्रीन’ किसी भी एक्ट्रेस को किस(kiss) नहीं किया है।