IPL 2023: आइपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। आइपीएल के इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लेकिन कुछ में ऐसी भी है जिनके हालात अच्छे नहीं हैं। दरअसल सीजन की शुरुआत से पहले ही टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्याएं सामने आ रही है, जिसके चलते आइपीएल 2023 में हिस्सा लेने वाली 10 में से आठ टीमें काफ़ी परेशान नज़र आ रही है।
आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket Team) के अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए कमिटमेंट की वजह से कई शानदार प्लेयर्स टूर्नामेंट के शुरुआती चरण से बाहर हो सकते हैं। टीमों को भी काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
देर से जुड़ेंगे आइपीएल की इन टीमों के साथ खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स
आपको बता दें कि मथीसा पथिराना और महीश थीक्षाना 8 अप्रैल के बाद ही टीम के साथ शामिल हो सकते हैं। अभी टीम श्रीलंका न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की T-20 सीरीज खेलेगी।
कगिसो रबाडा इस टीम के शानदार स्टार गेंदबाज हैं। वह 3 अप्रैल तक ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे। गौरतलब है कि 30 मार्च और 2 अप्रैल को साउथ अफ्रीका नीदरलैंड के विरुद्ध 2 वनडे मैच खेलेगी।
लखनऊ सुपर जायंटस और सनराइजर्स हैदराबाद
लखनऊ सुपरजोइंट्स के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक 3 अप्रैल तक टीम के साथ जुड़ पाएंगे। क्विंटन डिकॉक टीम के बहुत ही जबरदस्त खिलाड़ी हैं, यह टीम 30 मार्च और 2 अप्रैल को साउथ अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ दो वनडे मुकाबले खेलेगी।
साउथ अफ्रीका टीम के कैप्टन एडेन मार्करम, मार्को यानसन और हेनरिक क्लासेन भी 3 अप्रैल तक ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे। तीनों अफ्रीकी प्लेयर्स भी साउथ अफ्रीका नीदरलैंड वनडे सीरीज टीम का हिस्सा है।
गुजरात और कोलकाता नाइट राइडर्स
बता दें कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर डेविड मिलर का भी सबसे बड़ा मुद्दा नेशनल ड्यूटी का ही है। डेविड भी 3 अप्रैल तक ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे। इतना ही नहीं टीम के साथ मौजूद आयरलैंड के जोशुआ 20 सीजन 9 से 14 मई तक बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज के दौरान टीम में उपस्थित नहीं रहेंगे।
बताते चलें कि बांग्लादेश को आयरलैंड के विरुद्ध अभी दो T20 सीरीज और एक टेस्ट मुकाबला खेलना है। लेकिन 8 अप्रैल तक इस टीम के दो खिलाड़ी लिटन दास और शाकिब अल हसन 8 अप्रैल तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। वही 9 से 14 मई तक आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज के लिए भी यह दोनों खिलाड़ी जा सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
साउथ अफ्रीका के दो शानदार खिलाड़ी लुंगी एनगिडी और एनरिख नॉर्खिया भी 3 अप्रैल तक अन्य अफ़्रीकी के खिलाड़ियों के साथ जाएंगे। वहीं बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान भी 8 अप्रैल के बाद ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे।
आरसीबी के खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा आरसीबी के बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं, टीम को उनके बिना ही कुछ मैच खेलने पड़ेंगे, श्रीलंका के खिलाड़ी 8 अप्रैल के बाद ही आईपीएल में टीम के साथ जुड़ पाएंगे।