New Delhi: कल यानि 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज़ हो चुका है। पहले ही मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने जीत हासिल कर धमाकेदार शुरुआत की है. गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे हैं। पांड्या की कैप्टेंसी में गुजरात की टीम ने पहले ही मैच में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से मैदान में धूल चटा दी. गुजरात टाइटंस की इस शानदार जीत में उसके कई खिलाड़ियों का योगदान है. हार्दिक एंड कंपनी की सीएसके पर यह लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में चेन्नई को दो मुकाबलों में मात दी थी.
शुभमन गिल का ताबड़तोड़ अर्धशतक

गुजरात टाइटंस की इस जीत में ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अहम भूमिका निभाई है. शुभमन गिल (Shubhman gill) ने 36 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 63 रन जड़े, जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले थे। गिल ने पहले विकेट के लिए विकेटकीपरी रिधिमान साहा के साथ मिलकर 37 रन की साझेदारी की. लेकिन जब साहा 25 रन बनाकर आउट हो गए तो उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 53 रन की शानदार साझेदारी करते हुए अपनी टीम का स्कोर 90 रन तक पहुंचा दिया।
विजय शंकर की छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारी

विजय शंकर (Vijay shankar) ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकला. आपको बता दें कि शुभमन गिल के साथ मिलकर विजय शंकर ने चौथे विकेट के लिए 27 रन जोड़े. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल तेवतिया के साथ 18 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन की साझेदारी की.
राशिद खान- राहुल तेवतिया ने दिखाई ताकत

टीम के शानदार खिलाड़ी लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid khan) ने निचले क्रम में मैदान में उतरे, उन्होंने 3 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 10 रन बनाकर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने इस छोटी सी पारी में 1 चौका और 1 छक्का जड़ा. उन्होंने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर 8 गेंदों पर नाबाद 26 रन बटोरे. राहुल तेवतिया ने 14 गेंदों पर नाबाद 15 बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है. राशिद खान 4 ओवर में 26 रन बनाकर 2 विकेट भी चटकाए.
मोहम्मद शमी ने सीएसके की शुरुवात की खराब

गुजरात टाइटंस के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने ओपनर डेवोन कॉनवे को केवल 1 रन बनाकर पवेलियन वापस भेज दिया। जो कि सीएसके के लिए बड़ा झटका था. इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे को 19 रन के निजी स्कोर पर राशिद खान के हाथों कैच कराकर सीएसके को दूसरा बड़ा झटका दिया. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
अल्जारी जोसफ ने ऋतुराज का रोका शतक

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ ने खतरनाक दिख रहे ऋतुराज गायकवाड़ को शतक से वंचित कर गुजरात को बड़ी राहत दी. उन्होंने गायकवाड़ को 92 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इतना ही नहीं अल्जारी ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja)को भी जमने का मौका नहीं दिया और एक रन के निजी स्कोर पर उन्हें भी आउट कर दिया. एक समय बड़े स्कोर की ओर जा रही चेन्नई की टीम केवल 178 रन ही बना पाई.