Chennai Super Kings Player Replacement, IPL 2023 : IPL का 16वें सीजन (IPL-2023) की शुरुआत से महज कुछ घंटे ही बाकी है, लेकिन उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. लास्ट टाइम में CSK टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेंसी वाली इस टीम के एक दिग्गज प्लेयर को चोटिल की वजह से पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है. और उद्धघाटन मैच से कुछ घंटों पहले ही आई है.

महेंद्र सिंह धोनी तुरुप का इक्का हुआ बाहर

Mahendra Singh Dhoni CSK Caption

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी पेसर को चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है. इतना ही नहीं उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी हैं. दरअसल मुकेश पिछले सीजन में काफी अच्छी फॉर्म में थे. इसी वजह से टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें हर मैच में मौका भी दिया.

आपको बता दें कि मुकेश ने पिछले सीजन से ही डेब्यू किया था और अपने पहले ही सत्र से ही अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लोगो के दिलो में जगह बना ली है। उन्होंने पिछले सीजन में 16 विकेट चटकाए थे. मुकेश स्ट्रेस फ्रैक्चर (शरीर के किसी एक जगह की हड्डी पर लगातार दबाव बनने से लगने वाली चोट) से उबर रहे हैं. 

रिप्लेसमेंट के लिए भी की गई घोषणा

Akash Singh CSK replacement

कल यानि गुरुवार को मुकेश चौधरी के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी गई है. मुकेश जगह जिस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है वह कोई और नहीं बल्कि आकाश सिंह हैं. वर्ष 2020 में आकाश इंडिया की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके है.

Mukesh Chaudhari CSK player

इस लेफ्टा आर्म पेसर ने अब तक 9 लिस्ट ए, 5 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा कुल 9 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाज़ी के दम पर 31 खिलाड़ियों को वापस पवेलियन भेजा है. CSK ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 20 लाख रुपये की रकम अदा की है. 

पहले मुकाबले में गुजरात टाइंटस से भिड़ंत

Head to Head CSK and Gujrat Giants

आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आपस में भिड़ेंगे. यह मुकाबला आज यानि 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि गुजरात टाइंटस की कमान धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *