Indian Premier League 2023: इंडिया में आईपीएल क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. इस साल क्रिकेट प्रेमियों के इस त्योहार की शुरुवात 31 मार्च से शुरू होने वाली है. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई कंपनी आईपीएल का फ्री टेलीकास्ट (Free Telecast) करने जा रही है. आपको बता दें कि अंबानी ग्रुप की कंपनी ने ऐलान किया है कि इस बार आईपीएल (IPL 2023) देखने के लिए किसी को सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

दरअसल इस बार IPL दिखाने की जिम्मेदारी अंबानी ग्रुप के जिओ सिनेमा (Jio Cinema) के पास है. लोगों का यह मानना है कि फ्री में आईपीएल दिखाने के बाद अंबानी ग्रुप को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा लेकिन ऐसा कुछ होगा नहीं क्योंकि रिलायंस ग्रुप ने जिओ सिनेमा (Jio Cinema) पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए 23,758 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. आपको बता दें कि जियो से पहले स्ट्रीमिंग का राइट्स डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) के पास था.

कैसे होगा कंपनी का फायदा?

अंबानी की कंपनी जिओ सिनेमा (JioCinema) पर फ्री में IPL दिखाएगी। इस दौरान यह कंपनी विज्ञापनदाताओं से पैसा इकट्ठा करने का प्रयास करेगी. इतना ही नहीं वह इंटरनेट की खपत बढ़ाने की कोशिश करेगी. क्योंकि कंपनी ने वीडियो क्वालिटी बढ़ान  का भी ऐलान किया है. यानि अगर आप 360 एमबीपीएस पर मैच देखेंगे तब आपका 2GB डाटा लगेगा.  इसका मतलब है कि हाई क्वालिटी से इंटरनेट खपत बढ़ जाएगी और आपको ज्यादा रिचार्ज कराना पड़ेगा.

ऐसे देख सकते हैं फ्री में आईपीएल

यदि आप IPL फ़्री में देखना चाहते हैं तो आपको Star के वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर ही लाइव आईपीएल (Live IPL) का ऑप्शन आएगा। जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर लाइव आईपीएल मैच चलेगा. इस तरह आप फ्री में आईपीएल मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि आइपीएल 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आपस में भिड़ेंगे। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस 2023 के आइपीएल का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *