टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने भले ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन वह आज भी टी20 लीगों में हिस्सा लेते हैं। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। फिलहाल अभी वह इंटरनेशनल लीग टी20 लीग में खेल रहे हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की एक फ्रेंचाइजी ने इस टी20 लीग में अहम जिम्मेदारी दी है। दरअसल, वह आईएलटी20 के बचे हुए मैच में दुबई कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

भले ही यूसुफ पठान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह खुद को इस खेल से दूर नहीं रख पाए हैं। यही कारण है कि युसुफ अब भी फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं। युसुफ पठान यूएई में जारी इंटरनेशनल लीग में दुबई कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। युसुफ से पहले वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल के पास कप्तानी थी लेकिन उनके नेतृत्व में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था।

यूसुफ पठान को मिली बड़ी बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल, इंटरनेशनल लीग में युसुफ पठान दुबई कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे है। जहां रॉवमैन पॉवेल की कप्तानी में टीम का जीत का ग्राफ मैट दर मैच फीका होता जा रहा है। वह युसुफ इस टीम में एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे है। लेकिन, इन सब के बाद भी टीम मुकाबले जीतने में नाकाम हो रही है। इसी कड़ी में पॉवेल की जगह युसुफ पठान को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है।

दुबई कैपिटल्स ने अब तक 9 मैचों में 7 अंक अर्जित किए हैं। फिलहाल दुबई कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर बरकरार है। आपको बता दें कि यूसुफ पठान ने अब तक दुबई के लिए इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 18 के औसत से 56 रन बनाए हैं। उन्होंने 10 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 1 विकेट अपने नाम किए हैं। इस प्रदर्शन के बाद यूसुफ पठान को कप्तान बनाना थोड़ा हैरान कर देने वाला है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *