भारत में आकर भारतीय टीम (Team India) को हरा देना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. हालांकि क्रिकेट जगत में टीम ऑस्ट्रेलिया को काफी घातक टीम माना जाता है. लेकिन भारत की जमीं पर कंगारू टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी भारतीय खिलाड़ियों के सामने फीके पड़ जाते हैं। आपको बता दें कि टेस्ट नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर है.
जहां उसे शुरुआत के दोनों मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. जिस पर एक मीडिया हाउस के ट्वीट में कहा गया कि भारत को भारत में हाराने के लिए प्लेइंग-11 बनाए. बस इतना कहना था कि इसके जवाब में पाकिस्तानी प्लेइंग-11 बना दी गई। इस घटिया प्लेइंग-11 को देखते ही इंडियन फैंस के गुस्से की हद न रही। फैंस ने पाकिस्तानी टीम का जमकर मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया।
भारतीय टीम को हराने के लिए पाकिस्तानी फैन ने बनाई प्लेइंग-11

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) काफी मजबूत हो चुकी है. क्योंकि इस टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम मजबूत फॉर्म में नज़र आ रही है. इंडियन प्लेयर्स के इस शानदार प्रदर्शन को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। क्योंकि भारतीय टीम ने टेस्ट नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से पछाड़ा है।
वहीं RVCJ Media मीडिया हाउस सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों की सलाह लेने के लिए एक सवाल किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”भारत को भारत में हाराने के लिए प्लेइंग-11 बनाए”. जिसके जवाब में एक पाकिस्तानी ने बिना देर किए 11 पाकिस्तानी प्लेयर्स की प्लेइंग-1 1 बना डाली. इस प्लेइंग इलेवन में शान मसूद, आबिद अली, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, सरफराज अहमद, सऊद शकील, नौमन अली, यासिर शाह, इबरार अहमद, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं.
इस हरकत के बाद भारतीय फैंस बुरी तरह भड़क गए. इतना ही नहीं एक इंडियन फैंस ने कह दिया कि‘‘वर्ल्ड इलेवन बोला है भिखारी इलेवन नहीं”.वहीं दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा,”भाई इन खिलाड़ियों का नाम लिखते वक्त शर्म नहीं आई.” ये ट्रोलिंग अभी रुकी है फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस पाकिस्तानी को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.