एक तरफ इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) भी टीम इंडिया का हिस्सा है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इस वक्त सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल इस वायरल वीडियो में एक मिस्ट्री गर्ल उन्हें किस करती नजर आ रही है, जिसके बाद लोग अब अनुष्का शर्मा को भी टैग करने लगे हैं और उनसे सवाल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक मिस्ट्री गर्ल विराट कोहली (Virat Kohli) को सरेआम किस करती नजर आ रही हैं पर आपको बता दें कि इस लड़की ने मैडम तुसाद में मौजूद कोहली के स्टैचू को किस किया था.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 20, 2023
हर कोई खा गया धोखा
दरअसल यह लड़की विराट कोहली (Virat Kohli) की बहुत बड़ी फैन मानी जा रही है, जिन्होंने मोम के पुतले के साथ पोज़ देते हुए तस्वीर खिंचवाई है और उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
फैंस का रिएक्शन
जैसे ही मिस्ट्री गर्ल ने विराट कोहली (Virat Kohli) के स्टैचू को किस किया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लाखों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया, क्योंकि जिस तरह से इस वीडियो को अपलोड किया गया है उसे देख कर तो कोई भी धोखा खा जाएगा और कुछ सेकंड के लिए तो ऐसा लगा कि यह वाकई में विराट कोहली (Virat Kohli) ही हैं, लेकिन वीडियो का पूरा क्लिप देखने के बाद जब यह पता चला कि यह स्टैचू है तब लोगों के जान में जान आई.
विराट कोहली (Virat Kohli) के स्टैचू के साथ तस्वीरें खींचाने के बाद जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने तेजी से कमेंट करने शुरू कर दिया. एक फैन ने अनुष्का शर्मा से सवाल किया है यह क्या हो रहा है.वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि यह किसी लड़के ने किया होता तो… वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि विराट (Virat Kohli) के स्टैचू से ही की शादी करा दो.
Also read : Womens T20: स्मृति मंधाना ने आयरलैंड को जमकर कूटा,भारत ने पक्की की सेमीफाइनल में अपनी जगह