WTC Final 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से  11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेला जाना है. इस फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जिसके पिता ऑटो चलाते थे. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में लगातार अपनी जगह बना रहा है. लेकिन इस खिलाड़ी अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

टीम इंडिया में शामिल ऑटो-ड्राइवर का बेटा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) के फाइनल मैच के लिए सेलेक्टर्स ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी टीम के साथ इंग्लैंड भेजा है. अगर मेन स्क्वॉड का कोई खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले चोटिल होता है तो उन्हें खेलने मौका मिल सकता है. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार के पिता ऑटो चलाते थे जिनका पिछले साल निधन हो गया. मुकेश कुमार का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा. लेकिन उन्होंने अपने संघर्ष के चलते टीम इंडिया तक का सफर तय किया है.

घरेलू क्रिकेट में काफी सफल

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पिछले साल बांग्लादेश-ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए के लिए खेले थे, उस सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अभी तक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए में उनके नाम 24 मैचों में 26 विकेट हैं.

आर्मी में जाना चाहते थे मुकेश

मुकेश आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे. उन्होंने इसके लिए तीन बार कोशिश की लेकिन फेल हो गए. शायद भाग्य में कुछ और ही लिखा था. गरीबी में पले-बढ़े मुकेश घर में 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं.

लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में टीम इंडिया

टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, टीम इंडिया ने साल 2013 से कोई भी आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीता है. ऐसे में ये फाइनल टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *