Mumbai Indians vs Delhi Capitals, WPL 2023 Final: मुंबई इंडियंस ने शुरुआती महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया, जिसमें टीम ने नताली साइवर ब्रंट (नाबाद 72 रन) की बेहटरीन बल्लेबाजी के बाद पेसर इस्सी वोंग (15 रन देकर 4 विकेट) की लीग की पहली हैट्रिक के दम पर यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से मात दे दी. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने नताली की 9 चौके और 2 छक्के वाली अर्धशतकीय पारी से बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 182 रनो का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 17.4 ओवर में 110 रन बनाकर ढेर हो गई.
मुंबई ने यूपी को मात देकर फाइनल में पक्की कर ली अपनी जगह

आपको बता दें कि इस मैच में यूपी वॉरियर्स की फील्डिंग और बल्लेबाजी दोनो ही अच्छे नहीं थे. इस टीम की ओर से किरण नवगिरे एकमात्र ऐसी खिलाड़ी थी, जिन्होंने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों का डटकर सामना किया। किरण ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन जड़े, जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले। इनके अलावा कोई भी और बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाई.
वोंग ने रचा इतिहास, लीग की पहली हैट्रिक

मुंबई इंडियंस के लिए पेसर वोंग ने अपने तीसरे और टीम के 13वें ओवर में लगातार तीन गेंद पर नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टन के विकेट चटका दिए। इसी के साथ इस महिला खिलाड़ी ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. उनके अलावा साइका इशाक ने 24 रन बनाकर 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि नताली ब्रंट, हेली मैथ्यूज और जी कलिता ने विरोधी टीम के 1-1 खिलाड़ी को वापस पवेलियन की रास्ता दिखाई .
नताली का प्रदर्शन बेहद शानदार

इस मुकाबले में नताली ब्रंट ने अपनी 38 गेंदों की पारी के दौरान मिले मौके का पूरा फायदा उठाया. दरअसल, जब वह 6 रन बनाकर खेल रही थीं, तब राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर एक्लेस्टोन ने मिड ऑफ पर उनका कैच टपका दिया था. सोफी ने 39 रन बनाकर 2 विकेट चटकाए. यूपी वॉरियर्स की टीम अपनी स्पिन गेंदबाजों की बदौलत डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले 10 ओवर तक नियंत्रण में दिख रही थी जिससे नताली के अलावा मुंबई की कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई. मुंबई की अमेलिया केर ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन जड़े, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके निकले. नताली ने केर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े.