Shefali Verma Unbelievable Catch: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को 60 रन से अपने नाम कर लिया।
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन बनाए हैं। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं, जब वह फील्डिंग करने मैदान पर आईं तब उन्होंने एक गजब का कैच (Catch) भी पकड़ा।
शेफाली वर्मा ने पकड़ा शानदार कैच

शेफाली वर्मा का यह कैच देखकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बल्लेबाज सोफिया डिवाइन के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के फील्डरों को भी भरोसा नहीं हुआ। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया (social media) पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना आरसीबी की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। कप्तान मेग लैनिंग ने एलिसा कैप्सी को गेंद सौंपी थी। पहली ही गेंद पर डिवाइन ने आगे बढ़कर शॉट लगाया। बैट से कनेक्ट होने के बाद गेंद मिड ऑन की तरफ गई जहां शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने चुस्ती फुर्ती दिखाकर बाईं ओर कूदते हुए गेंद को लपक लिया।
शेफाली वर्मा ने मुंह के बल डाइव लगाकर गेंद को लपका। हैरानी की बात ये है कि गेंद जमीन से सिर्फ 3 इंच ऊपर ही रह गई थी। शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की इस शानदार कैच को देखकर ऑन फील्ड अंपायर भी यकीन नहीं कर पाए। जिसके बाद नतीजा देने के लिए उन्होंने थर्ड अंपायर का सहारा लिया, अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।