बीसीसीआई ने वीमेन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय है जबकि 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. इसमें से आठ एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों में 202 ने राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इस नीलामी में पांच फ्रेंचाइज टीमें कुल मिलाकर 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं. डब्ल्यूपीएल के शुरुआती सत्र के नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
फाइनल लिस्ट में 409 खिलाड़ियों में से 246 भारत की हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की 28, इंग्लैंड की 27, वेस्ट इंडीज की 23, न्यूजीलैंड की 19, साउथ अफ्रीका की 17, श्रीलंका की 15, जिम्बाब्वे की 11, बांग्लादेश की नौ, आयरलैंड की छह, यूएई की चार और हांग कांग, नेदरलैंड्स, थाईलैंड व अमेरिका की एक-एक खिलाड़ी हैं. इस सूची में 24 खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपये के सर्वोच्च रकम वाली श्रेणी में रखा है जबकि 38 खिलाड़ी 40 लाख रुपये की श्रेणी में है. देखिए 50, लाख रुपये की बेस प्राइस में कौन-कौन खिलाड़ी हैं.
50 लाख रुपये बेस प्राइस वाली खिलाड़ीइस
कैटेगरी में कुल 24 नाम हैं. सबसे चौंकाने वाला नाम जिम्बाब्वे की लॉरिन फिरी का है. बाकी विदेशी नामों में मेग लेनिंग, एलिसा हीली, सॉफी एकलेस्टन, नेट शिवर शामिल हैं.
भारत की टी20 टीम की ज्यादातर खिलाड़ी इसी कैटेगरी में रजिस्टर हैं.भारत- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष और मेघना सिंह.न्यूजीलैंड- सॉफी डिवाइन.इंग्लैंड- सॉफी एकलेस्टन, नेट शिवर, डेनी वायट, कैथरीन ब्रंट.ऑस्ट्रेलिया- एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, मेग लेनिंग, एलिसा हीली, जिप जोनासन और डार्सी ब्राउन.वेस्ट इंडीज-डियांड्रा डॉटिनसाउथ अफ्रीका-सिनालो जाफ्ताजिम्बाब्वे- लॉरिन फीरी.