महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women’s Premier League 2023) की नीलामी अभी चल रही है। इस नीलामी के दौरान कई भारतीय सेलेब्रिटीज पर पैसों की बारिश हुई। अब तक सात खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिल चुकी है।

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। उन्हें 3.40 करोड़ रुपये की बोली मिली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एशले गार्डनर(Ashleigh Gardner) और इंग्लैंड की नताली साइवर (Nat Sciver-Brunt) को 3.20 करोड़ रुपये की बोली मिली।

नताली को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) ने खरीदा है, जबकि गार्डनर को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने खरीदा है। भारत के इतिहास में शीर्ष दस सबसे महंगे खिलाड़ियों में से सात हैं। मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma), जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues),शेफाली वर्मा (Shaifali Verma), ऋचा घोष (Richa Ghosh), पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को बड़ी बोली मिली।

भारतीय महिला क्रिकेट (Indian women cricket team) टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में T20 विश्व कप खेल रही है। रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था। खेल के अगले दिन नीलामी में खिलाड़ियों के पास अच्छा समय था।

हरमनप्रीत (Harmanpreet ) को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा। उनमें मुंबई की कप्तान बनने की क्षमता है। वहीं, रेणुका (Renuka) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 1.50 करोड़ रुपये चुकाए। मंधाना में बैंगलोर टीम की कप्तान बनने की क्षमता है। वहीं रेणुका उनके साथ खेलती नजर आएंगी। इसका वीडियो भी सामने आया है। मंधाना, हरमनप्रीत, शेफाली और रेणुका सहित सभी प्रतिभागियों ने अपनी कहानियां साझा की हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *