WPL 2023:  महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण (WPL 2023) का समापन 26 मार्च को हो चुका है। यह मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को हरमनप्रीत कौर की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि यह टीम WPL का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई।

ट्रॉफी जीतने के बाद फ्रेंचाइजी की ओनर और मेंटर झूलन गोस्वामी भी बहुत खुश दिखाई दीं। इस टीम की कैप्टन हरमनप्रीत ने झूलन को गले लगाया, वहीं ड्रेसिंग रूम में मौजूद नीता अंबानी खुशी से झूम उठीं।

WPL 2023 का खिताब हासिल करके खुशी से झूमी हरमन प्रीत

Harman preet kaur with Jhulan Goswami

26 मार्च को दिल्ली के विरुद्ध खेले गए फाइनल मैच में सिवर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस की पारी के 19.3 ओवर में मैच विनिंग चौका जड़कर WPL 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया।  सिवर-ब्रंट के ताबड़तोड़ प्रदर्शन ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। उनकी अर्धशतकीय पारी के दम पर एमआई ने यह मैच 7 विकेट सेजीत लिया। अपनी टीम के जीत जाने के बाद कैप्टन हरमनप्रीत इतना खुश थीं कि उन्होंने मैदान पर जाकर स्टंप्स उखाड़ दी।

इसके बाद वह अपनी टीम मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी के पास पहुंची और उनसे गले मिलीं। वहीं दूसरी ओर टीम की मालकिन नीता अंबानी भी ड्रेसिंग रूम में खुशी से झूम उठीं। जीत के बाद जब हरमन को जय शाह ने ट्रॉफी सौंपी तो उन्होंने एमएस धोनी के अंदाज में अपनी टीम को ट्रॉफी सौंपी और खुद कोने में जाकर खड़ी हो गईं। आखिरी में पूरी टीम ने मिलकर जीत का जश्न मनाया और साथ में तस्वीर खिंचवाई। एमआई के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी धूम मचा रहा है।

WPL 2023 का फाइनल मैच रहा ऐसा

Harman preet kaur with natalie sciver brunt

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  9 विकेट पर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी के दौरान टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हालांकि, आखिरी ओवरों में शिखा पांडे और राधा यादव ने अच्छी साझेदारी करते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में एमआई ने नैटली सीवर ब्रन्ट की अर्धशतकीय पारी के बल पर इस स्कोर को केवल 19.3 ओवरों में पूरा कर लिया। आखिर में विनिंग स्कोर भी ब्रन्ट ने ही खेला। उन्होंने मैच विनिंग चौका जड़कर,  एमआई को फतेह हासिल कराई।

मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट के नुकसान पर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *