नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं. 19 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं. आईसीसी टूर्नामेंट के मेन मुकाबलों से पहले 29 सितंबर से वॉर्मअप मैच भी होने हैं. 29 सितंबर को एक वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच हैदराबाद में होना है. लेकिन मैच से पहले बीसीसीआई के सामने बड़ी मुसीबत आ गई है. मैच के दौरान फैंस स्टेडियम में नहीं जा सकेंगे. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ी वजह बताते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में स्टेडियम में फैंस की एंट्री बैन रहेगी. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा. जिन्होंने भी मैच के टिकट खरीदे हैं, उनके पैसे वापस किए जाएंगे. 28 सितंबर को गणेश विसर्जन और मिलन-उन-नबी के कारण हैदराबाद पुलिस ने स्टेट एसोसिएशन ने मैच की तारीख बढ़ाने को कहा था. पुलिस का कहना था कि त्योहार के कारण मैच में पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा सकेगी. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने इसके बाद बिना फैंस के मैच कराने का निर्णय लिया.
लगातार 2 दिन में 2 मैच
हैदराबाद में 9 और 10 अक्टूबर को लगातार 2 दिन वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने इसे लेकर भी सवाल उठाए हुए थे. राजीव गांधी स्टेडियम में 10 अक्टूबर को पाकिस्तान-श्रीलंका जबकि 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स का मैच होना है. एक मैच के लिए लगभग 3,000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है. इसके अलावा जिस होटल में पाकिस्तान की टीम ठहरेगी, वहां भी बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती होगी.
क्या विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से रोका जा रहा? इस दावे में कितनी सच्चाई
वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में पिछने दिनों बदलाव करना पड़ा था. 9 मैच को रि-शेड्यूल करना पड़ा. इसमें भारत और पाकिस्तान का भी मैच शामिल है. पहले यह मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था. अब यह मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा. नवरात्रि के कारण तारीख में बदलाव किया गया.
.
Tags: Pakistan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 16:02 IST