World Cup 2023 : साल 2023 एशिया कप के दिन तेजी से पास आ रहे हैं. बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लगातार विवाद देखने को मिल रहा है और ऐसा लग रहा है कि दोनों बोर्ड इसका रास्ता नहीं निकाल पाएंगे. पाकिस्तान एक तरफ जहां इस टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है जबकि बीसीसीआई (BCCI) सेक्रेटरी ने साफ कर दिया है कि, भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगा.

ऐसे में अब कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू (Neutral Venue) पर किया जाएगा. हालांकि पाकिस्तान अभी भी जिद पर अड़ा हुआ है और बोर्ड ने साफ कह दिया है कि वो 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा.

दोनो देशों में प्यार बढ़ाना चाहते हैं अफरीदी

मीडिया से खास बातचीत में शाहिद अफरीदी ने कहा कि, भारत को यहां पहला कदम उठाना चाहिए और दोनों देशों के बीच के रिश्तों में सुधार लाना चाहिए. अफरीदी ने कहा कि, जब-जब भारत पाकिस्तान गया है फैंस और खिलाड़ी टीम इंडिया की खिदमत में हाजिर रहे हैं.

अफरीदी ने कहा कि, बहुत अच्छी बात होती अगर भारत हमारे यहां आता. भारत को क्रिकेट और पाकिस्तान की बेहतरीन के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. हम तो चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर हों. ये कोई लड़ाई झगड़े का दौर नहीं है. पहले भी हम आपस में प्यार मोहब्बत से खेले हैं. मुझे याद है जब हम भारत आए थे तो हमें लोगों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था. अगर आपको 2005 की सीरीज याद हो तो वो बेहद जबरदस्त रही थी. भज्जी और युवी पाकिस्तान में शॉपिंग करते थे और उनसे कोई पैसे नहीं लेता था. यही खूबसूरती है दोनों देशों की.

Also read: शाहिद अफरीदी की इस हरकत ने खिंचा सबका ध्यान, खिलाड़ी ने भारतीय तिरंगे पर फैन को दिया ऑटोग्राफ, वायरल हुआ

अफरीदी का बाबर को लेकर बयान

पाकिस्तान के कप्तान को लेकर अफरीदी ने कहा कि, बाबर आजम (Babar Azam)को अपनी स्ट्राइक रेट सुधारनी होगी. बाबर वैसे ही नंबर 1 हैं लेकिन टी20 में उन्हें कमाल करना होगा. पाकिस्तान सुपर लीग में कई बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि उनमें से कोई आएगा और बाबर का भरपूर तरीके से साथ देगा बाबर अपनी पारी को बनाने में समय लेते हैं और ऐसे में दूसरा बल्लेबाज देश खेल खेलेगा तो बाबर को फायदा पहुंचेगा.

Also read: विराट के बाद उमेश यादव ने भी किए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मंदिर के भस्मारती में भी हुए शामिल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *