नई दिल्ली. टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 का फाइनल जीत लिया है. अब उसे 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को भारतीय दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित की. टीम में धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड को शामिल नहीं किया गया है. उनके हाथ में फ्रेक्चर है. साउथ अफ्रीका दौरे पर वे चोटिल हो गए थे. ऐसे में धाकड़ ओपनर हेड का वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है. वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टीम घोषित कर दी है. ऐसे में अगर ट्रेविस हेड बाहर होते हैं, तो मार्नस लैबुशेन को मौका मिल सकता है. लैबुशेन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है. हालांकि साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया.
29 साल के ट्रेविस हेड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 33 रन बनाए. दूसरे वनडे में 64 तो जबकि तीसरे मैच में 68 रन बनाए. चौथे मैच में हेड गेरार्ड काेएट्जे की गेंद पर घायल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उन्होंने नाबाद 17 रन बनाए थे. बाद में यह चाेट फ्रेक्चर निकला. ट्रेविस हेड का वनडे रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्हाेंने 58 मैच की 55 पारियों में 41 की औसत से 2064 रन बनाए हैं. 3 शतक और 15 अर्धशतक ठोका है. 152 रन बेस्ट प्रदर्शन है. पिछले दिनों एशेज सीरीज में भी हेड का प्रदर्शन अच्छा रहा था. भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हेड ने बेहतरीन शतक ठोका था.
करियर की बेस्ट पारी खेली
मार्नस लैबुशेन अभी वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं है. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन करने के बाद उन्हें मौका मिल सकता है. उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 80 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. यह उनका वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. लैबुशेन ने 35 वनडे की 33 पारियों में 36 की औसत से 1130 रन बनाए हैं. 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़ा है. लैबुशेन का रिकॉर्ड टेस्ट में और भी बेहतरीन है. वे 43 मैच में 11 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. लैबुशेन भारतीय दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे, ताकि अपने वर्ल्ड कप के दावे को और मजबूत कर सकें.
Asia Cup Final: 86 गेंद और 10 विकेट, भारतीय तेज गेंदबाजों ने रचा इतिहास, 10 विकेट से फाइनल भी जीता
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संगा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा.
.
Tags: Australia, Team india, Travis Head, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 06:45 IST