हाइलाइट्स

एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ भारत के कप्तान होंगे.
एशिया कप में टीम इंडिया ने भारत को करारी शिकस्त दी थी.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच की राइवलरी सालों पुरानी रही है. दोनों टीमों की बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने के लिए फैंस कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. हाल ही में एशिया कप में महाघमासान का लुत्फ फैंस ने उठाया, जहां पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब सभी को इंतजार है वर्ल्ड कप का, लेकिन मेगा टूर्नामेंट से पहले एक बार दोनों टीमें एशियन गेम्स में आमने-सामने आ सकती हैं. जहां टीम इंडिया के नए धोनी और युवराज पर सभी की निगाहें होंगी.

टीम इंडिया में हाल ही में कई प्लेयर्स को मौका दिया गया. जुलाई में टीम के युवा शतकवीर यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू किया. अगले ही महीने आईपीएल स्टार्स तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने अपना डेब्यू किया. तीनों ही खिलाड़ियों ने डेब्यू में ही खूब सुर्खियां बटोरी. कई दिग्गज खिलाड़ी तिलक वर्मा की बल्लेबाजी देख ऐसे मुरीद हुए कि उन्हें नया युवराज सिंह बता दिया. वहीं, रिंकू सिंह का जवाब ही नहीं रहा, उन्होंने मिडिल ऑर्डर में अपनी बल्लेबाजी से धोनी के फिनिशिंग अंदाज की उपाधि ले ली. एशियन गेम्स के लिए तीनों प्लेयर्स टीम इंडिया का हिस्सा हैं और पाकिस्तान का धुआं निकालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

कैसे होगा भारत-पाक मुकाबला?

एशिया की कमजोर टीमों लीग मुकाबलों से होकर गुजरना होगा जबकि टॉप-4 टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में खेलने उतरेंगी. इस लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को रखा गया है. एशियन गेम्स में क्रिकेट के पूरे शेड्यूल को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जारी कर दिया है. जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें 3 अक्टूबर को अपना लीग मैचों में लड़कर आई टीमों को टक्कर देंगी. भारत-पाक की क्षमता जगजाहिर है. यदि दोनों टीमें सामने आने वाली टीमों को मात दे देती हैं तो फाइनल में महाघमासान देखने को मिल सकता है.

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 बार महामुकाबला देखने को मिला था. लेकिन 2 सितंबर को मैच में बारिश विलेन साबित हुई. इसके बाद 10 सितंबर को दोनों टीमें एक बार फिर सामने आईं, इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी.

Tags: Asian Games, Rinku Singh, Tilak Varma, Yashasvi Jaiswal



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *