नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार ग्लेन मैक्सवेल और उनकी वाइफ के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल, मैक्सवेल की वाइफ ने एक बच्चे को जन्म दिया है. दुनिया भर से मैक्सवेल और उनकी वाइफ को बधाईयां मिल रही है. विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा और चहल की पत्नी धनश्री ने भी उन्हें बधाई दी. मैक्सवेल ने पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.

मैक्सवेल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बच्चे की फोटो लगाई. साथ ही उन्होंने एक फोटो पोस्ट भी की. पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “लोगन मेवरिक मैक्सवेल”. उन्होंने अपने बच्चे का नाम लोगन रखा. बता दें कि जब ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में व्यस्त थे. तभी मैक्सवेल की वाइफ ने जानकारी दी थी कि वह जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाले हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप से ठीक कुछ दिन पहले बेटे को जन्म दिया.

Asian Games: सुनील छेत्री ने लीग के सामने देश को दी प्राथमिकता, लेकिन इस वजह से नाराज, बोले- चीन मत भेजो…

बता दें कि मैक्सवेल लंबे समय से मैदान से दूर हैं. उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ 17 मार्च को खेला था, जो एक वनडे मैच था. इस मैच में मैक्सवेल कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके थे. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी कुछ मैच खेले थे. बता दें कि मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटरों में से हैं. उन्होंने 128 वनडे मैचों में अब तक 3490 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 60 विकेट भी लिए हैं. टी20 मैचों की बात करे तो 9 मैचों में मैक्सवेल ने 2159 रन बनाए हैं और 39 विकेट भी लिए हैं.

ऐसी किस्मत हर किसी की हो! एमएस धोनी ने जबरा फैन को दी लिफ्ट, लाजवाब राइड देकर किया मन खुश, वायरल हुआ VIDEO

पर्थ नाउ की खबर के अनुसार मैक्सवेल ने कहा है कि वह तब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खलेते रहेंगे. जब तक कोई उनसे बेहतर खिलाड़ी उनके स्पॉट लेने का हकदार नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि मैं अब भी खेल सकता हूं, जो रोल मैं टीम में निभाता हूं. मैं उसमें अब भी यंग फील करता हूं. मुझे मैदान में हिट करना काफी अच्छा लगता है.”

Tags: Australian cricketer, Glenn Maxwell



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *