पिछला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final) 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। लेकिन इस बार दोनों टीमें सेमीफाइनल (Semifinal) में भिड़ेंगी। लगातार दूसरे टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत की बेटियों (Daughters Of India) को गुरुवार को 22 मैचों की नाबाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन करना होगा।
टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह टीम अब तक हुए सात टी20 वर्ल्ड कप में से छह में फाइनल में पहुंची है। जिनमें से पांच में जीत हासिल की है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत 2020 टी20 वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने में सफल रहेगा।
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम ने ग्रुप बी (Group B) के चार मैच खेले। जिसमें तीन में जीत और इंग्लैंड से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम चार में पहुंचा हैं।
टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन चैंपियंस की तुलना में नहीं रहा है। खासकर शेफाली वर्मा (Shefali Verma) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) ने अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हरमनप्रीत (Harmanpreet) ने ग्रुप मैचों में 13, 4, 33 और 16 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, शेफाली (Shefali) का स्कोर 24, 8, 28, 33 है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिा मैकग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।