Rohit Sharma Video Viral : भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया. विशाखापट्टनम में रविवार को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम महज 117 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

रोहित ने फैन को किया प्रपोज

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित अपने फैन को एयरपोर्ट पर शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान एक फैन उनसे मिलने पहुंच जाता है. रोहित के हाथ में गुलाब का फूल होता है, वह इसे उसी फैन को गिफ्ट कर देते हैं और कहते हैं-

“मुझसे शादी करोगे” वह प्रशंसक भी हंसने लगता है.

भारत को मिली शर्मनाक हार

टीम इंडिया को विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे ( 2nd ODI) में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया. यह वनडे फॉर्मेट में भारत की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई जो निजी कारणों से पहला वनडे नहीं खेल पाए थे.

Also read : तीन-तीन पत्नियों से मिला धोखा, बदला लेने के लिए की ऐसी गंदी हरकत,विवादो से घिरी रही जयसूर्या की कहानी

भारतीय टीम 117 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके बाद मिचेल मार्श (66*) और ट्रेविस हेड (51*) ने मिलकर 11 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी.

Also read: IND VS AUS : तुमसे ना हो पायेगा, जाओ आईपीएल खेलो” ऑस्ट्रेलिया के आगे टीम इंडिया ने टेके घुटने, भारतीय टीम पर भड़के फैंस

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *