बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से शुरू होने वाला है, यह मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से लीड कर रहा है। इसके बावूजूद भी भारत के सामने काफ़ी मुश्किलें खड़ी हुई हैं. दरअसल पिछले दो टेस्ट मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और ओपनर केएल राहुल का प्रदर्शन बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा. अब देखना यह है कि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ इनको तीसरे टेस्ट की प्लेइंग 11में शामिल करते हैं या नहीं.
बता दें कि पिछले दो टेस्ट मुकाबलों की 3 पारियों में केएल राहुल ने 40 रन बनाए थे. इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह दिए जाने को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे हैं. क्योंकि इनका प्रदर्शन केवल ऑस्ट्रेलियाई दौरे में ख़राब नहीं हुआ, बल्कि उससे पहले से ही वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इनके अलावा केएस भरत ने तीन पारियों में केवल 37 रन बटोर पाए हैं.
ईशान किशन-शुभमन गिल बन सकते है प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ?

एक तरफ केएल राहुल हैं जिनका परफॉर्मेंस लगातार ख़राब होता चला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल हैं, जो तूफानी फॉर्म में हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, टीम मैनेजमें रोहित के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल को मैदान में उतार सकती है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया था.
अगर बात केएस भरत की करें तो उनकी जगह ईशान किशन को मैदान में उतारा जा सकता है। ईशान किशन का परफॉर्मेंस भी काफ़ी शानदार चल रहा है, बांग्लादेश के विरुद्ध किशन ने डबल सेंचुरी ठोकी थी. झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने शतक जड़ा था. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरे टेस्ट में केएल राहुल और केएस भरत को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। और उनकी जगह पर शुभमन गिल और ईशान किशन कब्ज़ा कर सकते हैं. आपको बता दें कि होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च से दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुक़ाबला होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे।