भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां ने उन पर मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगाया था। वहीं इस मामले पर अब शमी के दोस्त और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है। अंत में पूरी जांच के बाद शमी को क्लीन चिट मिल गई और बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें फिर से खेलने की परमिशन दे दी. शमी पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा के साथ मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था और ये कहा था कि, शमी ने पाकिस्तानी महिला से पैसे लिए हैं.
इशांत थे 200% श्योर
इशांत (Ishant ) ने कहा कि, मेरी शमी से बात हुई थी. उन्होंने अपने निजी जीवन में चल रही चीजों के बारे में बताया था. ऐसे में जो कुछ भी हुआ था इसपर बात करने के लिए एंटी करप्शन यूनिट ने हमें बुलाया था. जिस तरह पुलिस मामला दर्ज करती है, ठीक उसी तरह हमसे भी बयान लिया गया और सबकुछ लिखा गया. मैंने उनसे कहा था कि, मुझे उनकी पर्सनल चीजों के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन मुझे 200 प्रतिशत भरोसा है कि शमी मैच फिक्सिंग नहीं कर सकते.
इशांत ने आगे कहा कि, जब मैंने ये सारी चीजें कहीं तो शमी को पता चल गया कि मैं उनके बारे में क्या सोचता हूं. इसके बाद मेरी और उनकी दोस्ती गहरी हो गई.
कार्तिक का सपोर्टिव बयान
कार्तिक (Kartik) भी शमी पर दे चुके हैं बयान बता दें कि हाल ही में मोहम्मद शमी को लेकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी अहम बयान दे चुके हैं उन्हें टॉर्चर शमी बता चुके हैं. क्रिकबज पर खास बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा कि, सबसे मुश्किल गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं.
शमी को नेट्स में विराट कोहली (Virat Kohli)और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खेलना पसंद नहीं करते. अगर मुझे शमी के लिए एक शब्द का इस्तेमाल करना हो तो मैं उन्हें ‘टॉर्चर शमी’ कहूंगा. क्योंकि मेरे पूरे करियर में मुझे सबसे ज्यादा मुश्किल शमी को खेलने में हुई है. उन्होंने मुझे कई बार आउट किया है.