भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। धवन ने पिछले कुछ वर्षों में सीमित ओवर क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए भारतीय टीम को एक चटान की तरह संभाला। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसके चलते भारतीय टीम युवा बल्लेबाजों के विकल्पों पर विचार करती हुई नजर आई है। धवन अब आईपीएल में अपनी फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे और एक बार फिर से भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज शिखर धवन भले ही क्रिकेट से दूर रह सकते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम रील्स से गब्बर को दूर रखना ना के बराबर है। आए दिन धवन इंस्टाग्राम पर कोई ना कोई धमाका करते ही रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया, जो हद से ज्यादा ही फनी और मजेदार लगा है फैन्स को। दरअसल भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वैलेंटाइन डे को लेकर एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

शिखर धवन ने शेयर किया मजेदार वीडियो

शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में वह पील रंग के जैकेट पहने सोफा पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो एक शख्स पूछता है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर आपका क्या प्लान है ब्रो? इसपर धवन कहते हैं,’ जब किस्मत में ना हो परी, तो किस बात की 14 फरवरी।’ इसके बाद धवन जोर जोर से हंसने लगते हैं। हालांकि इस दौरान उनके चेहरे पर दर्द साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसे वह छुपाने की कोशिश करते हैं लेकिन इसमें वह असफल रहते हैं।

आपको बता दें की शिखर धवन को ये दर्द निजी जिंदगी में आए भूचाल से मिला है। दरअसल, शिखर धवन अपनी पत्नी से अलग हो गए हैं। दोनों अब अलग-अलग रहते हैं। दोनों के रिश्ते अब तल्ख हो चुके हैं। यहां तक कि अदालत को भी कुछ मामलों में दखलअंदाजी करनी पड़ी है। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने साल 2012 में शादी की थी। लगभग 9 साल साथ रहने के बाद साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। हालांकि शिखर धवन इस तरह के फनी वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को गुदगुदाते रहते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *