भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जा रहा है यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है. जिसमें उस्मान ख्वाजा का बहुत बड़ा योगदान है. उस्मान ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर टीम इंडिया के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं.

विकेट ना मिलने पर इंडियन टीम ने करी बहुत बड़ी गलती

टीम ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर 255 रन से आगे का खेल शुरू किया. दोपहर तक उस्मान ख्वाज़ा और कैमरन ग्रीन की जोड़ी ने बहुत ही घातक प्रदर्शन किया। उधर विकेट ना मिलने की फ्रस्ट्रेशन में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने लंच के बाद एक ऐसा ब्लंडर मिस्टेक किया जिसे देख लोग हैरान रह गए। आपको बता दें कि इस गलती में रविंद्र जडेजा  (Ravindra jadeja) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) भी शामिल थे।

Jadeja ने खराब किया DRS

ऑस्ट्रेलिया की इनिंग का 128वां ओवर चल रहा था, जिसमें गेंदबाज़ी रविंद्र जडेजा कर रहे थे. जडेजा ने जैसे ही ओवर की आखिरी गेंद फेंकी तो ख्वाज़ा ने पैड के जरिए उसे दूर धकेल दिया. बोलर की अपील को अंपायर ने नकार दिया. लेकिन जडेजा ने कैप्टन रोहित शर्मा से DRS लेने की अपील की. कुछ देर तक सोचने के बाद रोहित ने रिव्यू लेने का फैसला किया. लेकिन रिप्ले देखने के बाद इंडियन फ़ैन्स ने अपना सर पकड़ लिया.

दरअसल गेंद ना सिर्फ ऑउटसाइड ऑफ स्टंप पिच कर रही थी, बल्कि विकेट के भी काफी दूर से निकली थी. इतना ही नहीं इस गेंद की ऊंचाई भी बहुत ज़्यादा थी.  जडेजा ने एक बार फिर से स्कूल ब्वॉय वाली गलती की. जिसको लेकर रोहित शर्मा ने अहमदाबाद टेस्ट से पहले बात की थी.

आपको बता दें कि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय टीम इंडिया ने कई DRS गंवा दिए थे. ज्यादातर रिव्यू जडेजा की गेंद पर लिए गए थे. और चौथे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत से पहले रोहित ने इस तरह कि सिली मिस्टेक न दोहराने की बात कही थी. कैप्टन रोहित ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि,

जड्डू को हर गेंद पर लगता है कि बल्लेबाज आउट है. वो काफी जोशीला है, यह सिर्फ खेल का जुनून है. वहां मेरा रोल आता है, भाई थोड़ा रिलैक्स करो. स्टम्प के आस-पास बॉल लगेगा तो ठीक है. इधर तो स्टम्प में भी बॉल नहीं लग रहा था. और कुछ गेंद तो लेग स्टंप के बाहर भी पिच कर रही थी. हमने सिली मिस्टेक की. हम इन सबको इस गेम में सही करेंगे.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *