IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों में से पहला नागपुर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team INDIA) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 321 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए।
इस लिहाज से अब तक भारतीय टीम(Indian team) के पास 144 रन की बढ़त है। मैच के दूसरे दिन एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान विराट कोहली(Virat Kohli) और रोहित शर्मा(Rohit Sharma) क्रीज पर थे।
जब वे लंच के लिए डगआउट लौटे तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian players) भारतीय डगआउट तक उनके पीछे-पीछे गए।इनमें स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और टॉड मर्फी शामिल थे।

इसके बाद ख्वाजा और स्मिथ (Khawaja and Smith) को विराट के साथ बातचीत करते देखा गया। इस दौरान विराट ( Virat) ने उन्हें अपना बल्ला भी दिखाया और तीनों में इसे लेकर काफी देर तक बातचीत हुई।

इसके बाद विराट अंदर चले गए। हालांकि मैच में विराट का बल्ला कुछ खास नहीं चला। लंच के बाद सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। डेब्यू कर रहे मर्फी (Murphy) ने उन्हें आउट किया। 37 टेस्ट पारियों में विराट शतक( Century) लगाने में नाकाम रहे हैं।