भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने लंबे और यादगार करियर के दौरान कई बार फील्ड अंपायर के गलत फैसलों का शिकार हुए हैं और अब ये दुर्भाग्य उनका उत्तराधिकारी कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर आ गिरा है. हालांकि खराब फैसलों के मामले में कोहली की किस्मत सचिन से भी खराब है क्योंकि आधुनिक तकनीक, बॉल ट्रैकिंग और डीआरएस होने के बाद भी ये भारतीय दिग्गज अक्सर गलत फैसलों का शिकार होता रहता है।

दरअसल दिल्ली में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय फैंस काफी नजर आये। अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन उन्हें 44 रन के निजी स्कोर पर विवादास्पद तरीके से एलबीडबल्यू आउट दे दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान की गेंद पर एलबीडबल्यू की जोरदार अपील हुई और मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें आउट करार दिया।
अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए विराट कोहली

दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के विकेट लेकर फैन्स के बीच कंफ्यूजन पैदा हो गया है। दरअसल, जब अंपायर ने कोहली को LBW आउट दिया तो पूर्व कप्तान ने DRS लेने का फैसला, जहां थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले बार-बार देखने के बाद अपना फैसला सुनाया और किंग कोहली को आउट करार दे दिया. लेकिन अंपायर के फैसले से कोहली नाखुश दिखे. टीवी रिप्ले में यह साफ पता नहीं चल रहा था कि गेंद पहले पैड से टकराई है या फिर बल्ले से, इसी कंफ्यूजन के बीच थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट दिया। इसके बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए कोहली निराश नज़र आए। ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद उन्होंने रीप्ले देखते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
डीआरएस वीडियो पर गौर करें तो साफ दिख रहा है कि गेंद विराट कोहली के बल्ले और पैड पर एक-साथ लगती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में बेनिफिट ऑफ डाउट हमेशा बल्लेबाज के पक्ष में जाता है, लेकिन इस बार थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने बल्लेबाज को आउट करार दिया, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस जमकर अंपायर के खिलाफ सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। कमेंटेटर और भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर ने भी थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर हैरानी जताई।