भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने लंबे और यादगार करियर के दौरान कई बार फील्ड अंपायर के गलत फैसलों का शिकार हुए हैं और अब ये दुर्भाग्य उनका उत्तराधिकारी कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर आ गिरा है दरअसल दिल्ली में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय फैंस काफी नजर आये। अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन उन्हें 44 रन के निजी स्कोर पर विवादास्पद तरीके से एलबीडबल्यू आउट दे दिया।

अंपायर द्वारा गलत तरीके से आउट करार देने के बार विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में भी नजर आए। ड्रेसिंग रूम में भी उनके चेहरे पर गुस्सा देखा जा सकता था लेकिन उनका ये गुस्सा एक खाने के पैकेट ने शांत कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें कोहली टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के साथ बैठकर बात कर रहे थे तभी अचानक एक स्टाफ मेंबर ड्रेसिंग रूम खाना लेकर आ जाता है। खाना देखकर कोहली ने ऐसा रिएक्शन दिया जो खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया से लिया अपना बदला, जडेजा की गेंद पर लपका हैरतंअगेज कैच, देखें वीडियो!

विराट कोहली ने मंगाए राम के छोले भटूरे

यह बात हर कोई जानता है कि दिल्ली के छोले भटूरे काफी स्वादिष्ट माने जाते हैं और यहां रहने वाले लोगों को पसंद है। विराट कोहली भी दिल्ली से ही आते हैं इसलिए फैन्स का कहना है कि शायद उन्होंने भी खाने के लिए लंच में छोले भटूरे मंगवाए हैं। वीडियो में दिखता है कि ड्रेसिंग रूम में कोहली और द्रविड़ बात कर रहे हैं और एक इंसान उनके पास आकर एक पैकेट साथ में लाता है। कोहली से वह कुछ कहता है और पूर्व भारतीय कप्तान खुशी से उछलते हुए ताली बजाते हैं। इसके बाद वह उस इंसान को पैकेट ड्रेसिंग रूम में रखने के लिए कह देते हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली के फेमस छोले भटूरे के लिए विराट कोहली का लगाव किसी से छुपा नहीं है। विराट ने कई मौकों पर कबूल किया है कि उन्हें दिल्ली के और खासकर के राम के छोले भटूरे बेहद पसंद हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाते हैं। ऐसे में जब ड्रेसिंग में स्टाफ मेंबर विराट कोहली को खाने के बारे में बताता है तो क्रिकेटर की आंखे खुशी से चमक उठती हैं। ऐसे में फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि इस खाने के डिब्बे में पक्का राम के छोले भटूरे होंगे जिसे देखकर विराट कोहली इतने खुश हो गए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *