INDvsAUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के पक्ष में रहा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए और भारत को पहले गेंदबाजी सौंपी गई । पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया उसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया.
पहले दिन के हीरो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) । जडेजा ने जहां 5 विकेट झटके वहीं कप्तान रोहित 56 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी चर्चा में रहे. आईए हम बताते हैं कि जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी और रोहित की शानदार बल्लेबाजी के बीच विराट (Virat Kohli) की चर्चा क्यों हो रही है.

दरअसल विराट कोहली ने स्मिथ का एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसके कारण वस सभी उनसे नाराज़ हैं। वहीं लंच ब्रेक में वायरल हुई एक विडियो में नजर आ रहा है की विराट कोच से बात चीत करते हुए नजर आए। विडियो में कोच नाराज़ नज़र आ रहे हैं।
Virat Kohli in lunch break 🥰 pic.twitter.com/UeKz449sOc
— Sagar Rathore (@Sagarrathore_) February 9, 2023
Virat ने छोड़ा स्मिथ का कैच
पूर्व कप्तान कोहली (Virat Kohli) एक बेहतरीन फिल्डर माने जाते हैं और उनके पास से गेंद का छिटकना लगभग नामुमकीन होता है लेकिन कोहली से मैच के 15 वें ओवर में स्टीव स्मिथ का कैच छूट गया। कोहली इस बात से नाराज नजर आए ।हालांकि कोहली का कैच छोड़ना भारत को ज्यादा महंगा नहीं पड़ा औऱ स्मिथ को 37 के स्कोर पर जडेजा ने बोल्ड मार दिया लेकिन अगर कोहली वो कैच पकड़ लेते तो ऑस्ट्रेलया शायद 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती ।आपको बता दे की विराट कोहली अक्सर इस चर्चा के नजर आते रहते है। यह पहली बार नहीं था की विराट के कैचेज छोड़े हैं । फैंस ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा,आप फीलडिंग पर ध्यान दो।
Jadeja ने लिया स्मिथ का विकेट
वहीं भारत के तरफ से हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 77 रनों पर 1 विकेट है.ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 131 रनों का शानदार योगदान दिया. स्मिथ की इस पारी का अंत रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने शानदार डायरेक्ट थ्रो के साथ किया. सिडनी टेस्ट में जडेजा ने गेंद और फील्डिंग दोनों से प्रभावित किया. उन्होंने 62 रन देकर 4 विकेट झटके और साथ ही स्टीव स्मिथ को बेहतरीन तरीके से रन आउट भी किया.