Virat Kohli पर BCCI ने लगाया भारी जुर्माना, सामने आई बड़ी वजह।

Virat Kohli Fined: आईपीएल 2023 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच था। इस मैच में देश को दो दिग्गज क्रिकेटर आमने-सामने थे। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की टीमों के बीच हुई जंग में धोनी की चेन्नई हावी रही। धोनी भले ही बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। हालांकि, कोहली के लिए यह मैच भूलने वाला रहा। इस मुकाबले के बाद उन पर दोहरी मार हुई है।

Virat Kohli पर लगा भारी जुर्माना

पहले तो आईपीएल 2023 के एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से हरा दिया। वहीं मैच के तत्काल बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा। उन पर आईपीएल ने मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया है। आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है।

आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ‘‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल एक के अपराध को स्वीकार किया है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है।”

Also Read: शिवम दुबे की तूफानी बल्लेबाजी के दीवाने हुए माही! 6 देख रहे गए दंग।

फाइन लगने के पीछे ये थी वजह

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल ले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने सीमा रेखा पर आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था। चेन्नई के बल्लेबाज शिवम दुबे तूफानी अंदाज में खेलते हुए सीमा रेखा पर मोहम्मद सिराज के हाथों लपके गए थे। सिराज कैच लेकर खड़े हो गए लेकिन कोहली ने आक्रामक अंदाज दिखाया। उनके मुंह से अपशब्द भी निकले। संभवत: उसी को देखते हुए मैच रेफरी ने उनके खिलाफ यह एक्‍शन लिया।

Also Read: स्टेडियम के बाहर जाके गिरी गेंद! Rahane ने लगाया गगनचुंबी छक्का।


Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *