Virat Kohli And Anushka Sharma: इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ 4 मार्च की सुबह उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. गले में रुद्राक्ष, माथे पर चंदन, इंदौर में हार के बाद महाकाल की शरण में पहुंचे कोहली-अनुष्का ( Virat – Anushka). दोनों भस्मारती में शरीक हुए और गर्भगृह में पूजा भी की।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं. इसी बीच इंदौर टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ 4 मार्च की सुबह उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। सोशल मिडिया मे यह खबर तेजी से खबर विरला हो रही है।

Virushka: आशीर्वाद लेने पहुँचे उज्जैन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शनिवार अल सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे, यहां दोनों ने भगवान महाकाल की तड़के चार बजे होने वाली भस्म आरती में शमिल होकार भगवान का आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद विराट ने मीडिया से जय महाकाल कहा तो अनुष्का ने कहा कि महाकाल मंदिर आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लगा।

देश भर से भगवान महाकाल की शरण में वीआईपी श्रद्धालुओं का तांता महाकाल मंदिर में लग रहा है। इसी क्रम में टीम इंडिया के कप्तान रह चुके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ महाकाल मंदिर की तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे।इस दौरान दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती में भगवान का आशीर्वाद लिया। आरती संपन्न होने के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया।

Also read : मुजफ्फरपुर में बनेगा ‘क्रिकेट के भगवान’ का मंदिर, बिहार में जबरा फैन सुधीर कुमार ने किया ऐलान.

इस दौरान दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती में भगवान का आशीर्वाद लिया। आरती संपन्न होने के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया।

डाउन टू अर्थ हैं विराट

हमेशा लाइम लाइट में रहने वाले विराट और अनुष्का भक्ति और आध्यात्म के माहौल में लीन हुए नजर आए, विराट ने गले में रुद्राक्ष की माला धरण की हुई थी साथ ही मस्तक पर चन्दन का बड़ा त्रिपुण लगाकर धोती सोला पहने हुए भगवान महाकाल का ध्यान लगाकर बैठे दिखाई दिए।

विराट कोहली ने इंदौर टेस्ट की पहली पारी में 22 और दूसरी में 13 रन बनाए। इससे पहले, दिल्ली और नागपुर टेस्ट में भी उनका यही हाल रहा था। ऐसे में अपने रुठे बल्ले को मनाने और खोई फॉर्म हासिल करने के लिए विराट कोहली एक बार फिर भगवान के दर पर पहुंचे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *