पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 13 फरवरी से होगा। इससे पहले, क्वेटा में आज रविवार को बाबर आजम और सरफराज अहमद की टीमों के बीच क्वेटा के बुगती स्टेडियम में एग्जीबिशन मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बाबर पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कमान सरफराज के हाथों में हैं। इस मैच में सरफराज की टीम की तरफ से खेल रहे इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने बाबर की टीम के गेंदबाज वहाब रियाज की ऐसी पिटाई की कि वो शायद भी कभी भूलेंगे।

दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस प्रदर्शनी मैच में एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगने का बड़ा कारनामा हुआ है। ये कमाल किया है पाकिस्तान के ही विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने। इफ्तिखार ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज के ओवर में लगातार 6 छक्के ठोक दिए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इफ्तिखार अहमद ने 20 ओवरों वाले प्रदर्शनी मैच में 50 गेंदों का सामना करते हुए 94 रन बनाए। आपको बता दें की PSL के इतिहास में ये पहली बार था की किसी खिलाड़ी ने एक ओवर में छह छक्के जड़े हों।

Iftikhar Ahmed ने किया कमाल

पीएसएल के मैच में रविवार को वहाब रियाज के ओवर में इफ्तिखार अहमद ने 6 छक्के लगाकर कमाल कर दिया। पेशावर जाल्मी के खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए अहमद ने 20वें ओवर में 36 रन बनाए। वहाब की पहली गेंद पर इफ्तिखार ने स्क्वायर लेग के क्षेत्र में सिक्स मारा। दूसरा स्ट्रेट की तरफ। तीसरा गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारा। चौथी गेंद पर कवर बाउंड्री के ऊपर छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद पर थर्ड-मैन रीजन और आखिरी वाला थर्ड-मैन बाउंड्री के ऊपर से सिक्स मारा।

उनके इस 6 छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। क्रिकेट में छक्के लगाने का रोमांच हमेशा फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है। चाहे जो भी बल्लेबाज हो वो यदि ऐसा कारनामा करने में सफल रहते हैं तो हर तरफ उनकी चर्चा होने लग जाती है। अब पाकिस्तान के इफ्तिकार ने प्रदर्शनी मैच में 6 गेंद पर 6 छक्का लगाकर धमाल मचा दिया है। इफ्तिखार के बल्ले के जोर पर पेशावर जाल्मी के खिलाफ पहले खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *