PSL final: PSL के 8वें सीजन का फ़ाइनल मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली टीम लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को 1 रन से मात देकर PSL ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया. आपको बता दें कि लौहार कलंदर्स की जीत में टीम के कैप्टन अफरीदी के साथ दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ज़मान खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा. दूसरी बार PSL ट्रॉफी जीतने के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen afridi) अपनी टीम के साथ जश्न मनाते नज़र आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
लाहौर कलंदर्स के साथ जश्न में डूबे शाहीन अफरीदी
PSL के इस सीजन के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को फतह हासिल हुई। इस जीत में गेंदबाज जमान खान ने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ज़मान ने आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलाई. दरअसल आखिरी गेंद पर मुल्तान सुल्तान्स को जीत के लिए 4 रनों की ज़रूरत थी। लेकिन जमान खान ने इस शानदार तरीके से गेंदबाजी करी कि विपक्षी टीम केवल 2 रन ही बटोर पाई. और 1 रन से यह मैच लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने जीत लिया।जीत के बाद टीम के कैप्टन शाहीन अफरीद अपनी टीम के साथ मैदान पर ही जशन मनाने लगे उनके साथ पूरी टीम मैदान में ही झूमने लगी.
PSL Final में मिली हार के बाद रिज़वान के छलके आंसू
केवल 1 रन मिली मात ने मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) का दिल तोड़ दिया और उनकी आंखे भर आईं और वह डगआउट में बैठकर रोते हुए नजर आये. इसके बाद उठकर रिजवान ने शाहीन अफरीदी को गले लगाया. अपनी आँखों में हार के आंसूं होने के बावजूद उन्होंने शाहीन को जीत की शाबाशी दी. रिज़वान की इस बात ने लोगो का दिल जीत लिया। इस वाकए की तस्वीरे सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रही है.
ऐसा रहा मैच का हाल
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL Final) का फ़ाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स (LHQ vs MS) के बीच हुआ। यह मुक़ाबला गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये. इस स्कोर का पीछा करने उतरी मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई वाली 199 रन तक ही पहुंच पाई। और यह मैच लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से जीतकर दूसरी बार PSL Final का ख़िताब अपने नाम कर लिया.