पाकिस्तान अपनी हरकतों के कारण अपने देश में होने वाले क्रिकेट को खत्म करने की कगार पर ला चुका है, वहां का क्रिकेट बोर्ड हर बार देश में इंटरनेशनल क्रिकेट लाने के प्रयास करता ही रहता है लेकिन हर बार कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जो पाकिस्तान के इस सपने को पूरा नहीं होने देता। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आयोजन को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।

जिस चीज के लिए पाकिस्तान हमेशा से ही पहचाना जाता है वैसे ही एक बड़ी घटना पाकिस्तान में एक बार फिर से हुई है। दरअसल पाकिस्तान के क्वेटा में रविवार को बम धमाका हुआ है। ये धमाका मुसा चौक पर हुआ, जिसमें कई पाकिस्तानी लोगों के घायल होने की खबर है। इस बम धमाके से वहां पर दहशत का माहौल है। आपको बता दें की ये धमाका उस वक्त हुआ जब क्वेटा में बाबर आजम और सरफराज अहमद की टीमों का मैच चल रहा था।
पीएसएल के LIVE मैच में हुआ बड़ा बम धमाका

पाकिस्तान में हुए इस बम ब्लास्ट की वजह से ही एग्जीबिशन मैच को बीच में से ही रोकना पड़ा। ऐसे में पीएसएल से पहले हुए इस बम ब्लास्ट की वजह से निश्चित तौर पर पाकिस्तानी सुपर लीग के ऊपर इसका बहुत ही विपरीत परिणाम देखने को मिलेगा। क्योंकि ऐसी परिस्थिति में जब पाकिस्तान बहुत ही भयानक आर्थिक संकट से जूझ रहा है कोई भी विदेशी खिलाड़ी को विश्वास में लेने का काम पाकिस्तानी सरकार नहीं कर सकती।
पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में ये पहली बार था, जब कोई एक्जीबिशन मैच खेला जा रहा था। सरफराज अहमद के क्वेटा ग्लैडिएटर्स और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच ये मैच क्वेटा के बुगाटी स्टेडियम पर खेला जा रहा था। बता दें कि इस मुकाबले के लिए 13000 से ज्यादा टिकट बेचे गए थे जबकि 4000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी इसके लिए तैनात किए गए थे। इस मुकाबले को देखने के लिए शाहिद अफरीदी, मोइन खान और जावेद मियांदाद भी क्वेटा पहुंचे थे। इसके अलावा कई और पाकिस्तानी सितारे भी स्टेडियम में मौजूद थे।