Video: हार्दिक पांड्या ने मुश्किल कैच पकड़ कर उड़ाए सबके होश! पांड्या की चीते जैसी फुर्ती ने विराट के गुस्से को भी बदला प्यार में। - Aware Voice

Video: दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम का दबदबा रहा। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों के दम पर न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रन पर आउट हो गई। दूसरे वनडे में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग लाजवाब रही। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जब मैच का बेहतरीन कैच पकड़ा तो हर कोई हैरान रह गया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। जब उनके चार विकेट 15 रन देकर लिए गए थे। हार्दिक पांड्या ने इसके बाद कीवी टीम को एक और झटका दिया। जिसके बाद कीवी टीम वापसी नहीं कर पाई।

न्यूजीलैंड की पारी का दसवां ओवर हार्दिक पांड्या ने फेंका। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे इस ओवर की चौथी गेंद को हल्के हाथों से खेलना चाहते थे। लेकिन हार्दिक ने तेंदुए जैसी फुर्ती दिखाते हुए फॉलो-थ्रू में शानदार कैच लपका।

वायरल Video यहां देखे

हार्दिक पांड्या ने जब यह कैच लपका तो हर कोई हैरान रह गया। कोनवे का मुंह खुला का खुला रह गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस के साथ ही साथ विराट की प्रतिक्रिया भी सबको काफ़ी पसंद आई।

Hardik Pandya Takes A Stunning Catch To Dismiss Conway Watch Video

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन सिर्फ भारत में ही होगा। इसके लिए टीम इंडिया उसे जितने के काफी प्रयास कर रही है। भारत ने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीती है। न्यूजीलैंड से पहले टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को करारी शिकस्त दी थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *