नई दिल्ली. टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले यह टीम के लिए अच्छी खबर भी है. फाइनल में श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया और 21 रन देकर 6 विकेट लिए. वे एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 6.1 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया. अब भारतीय टीम 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल है. फाइनल मैच जीतने के बाद जब वे मीडिया से बात कर रहे थे, तभी बाहर पटाखे बजने लगते हैं और रोहित बोलते हुए रूक जाते हैं. इसके बाद वे कहते हैं कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद फोड़ो यार… उनकी यह बात सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर रोहित मजाकिया अंदाज में दिखे हैं. बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी बार टीम को एशिया कप का खिताब दिलाया. इससे पहले 2018 में भी रोहित की अगुआई में भारतीय टीम एशिया कप जीतने में सफल रही थी.
BCCI can literally make a documentary on Rohit Sharma’s funny lines in post match presentations.pic.twitter.com/QX6eGPStrV
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) September 17, 2023
सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने झटके. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए, तो हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह को भी एक विकेट मिला. जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन ने सभी गदगद हैं. यह हमारा बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. उन्होंने कहा कि हमारे तेज गेंदबाज अलग-अलग खूबी वाले हैं. एक तेज गेंद डाल सकता है, तो एक स्विंग करा सकता है.
रिंकू सिंह ने पहले आयरलैंड में किया कमाल, फिर टी20 लीग में जड़े 16 छक्के, अब Asian Games निशाने पर
टीम इंडिया ने एशिया कप में सिर्फ एक ही मुकाबला गंवाया. सुपर-4 में टीम को बांग्लादेश से हार मिली थी. पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से पहले वनडे की नंबर-1 टीम थी, लेकिन टूर्नामेंट में बाबर आजम की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. सुपर-4 में उसे भारत और श्रीलंका दोनों से हार मिली. टीम सुपर-4 के प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही.
.
Tags: Asia cup, Rohit sharma, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 11:30 IST