हाइलाइट्स
भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से शिकास्त दी.
श्रीलंका की टीम महज 50 रन पर ही सिमट गई.
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच एशिया कप फाइनल एक ऐतिहासिक मैच साबित हुआ. टीम इंडिया ने उस अंदाज में यह मुकाबला जीता कि इतिहास ही पलट गया. एक तरफ श्रीलंका से टीम इंडिया ने 23 साल पुराना हिसाब किया तो दूसरी तरफ इंडियन स्टार मोहम्मद सिराज ने 91 साल पुराना भारत का इतिहास ही बदल दिया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया में खुशी का माहौल दिखा. जिसके बाद ईशान किशन और विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें दोनों के बीच गजब का कंपटीशन देखने को मिल रहा है.
विराट कोहली मैदान के अंदर अपनी आक्रमकता तो दूसरी तरफ अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. लगभग हर मुकाबले में विराट का एक ऐसा वीडियो सामने आता है जिससे फैंस का जमकर मनोरंजन होता है. ऐसा ही कुछ इस मैच में देखने को मिला लेकिन इसकी शुरुआत की टीम के युवा ईशान किशन ने. ईशान ने विराट की एक्टिंग करते हुए चले, जिसके बाद विराट के रिएक्शन पर फैंस उछल पड़े. ईशान की एक्टिंग पर शुभमन गिल और टीम के अन्य खिलाड़ी मजे लेते नजर आए. इसके बाद विराट ने ईशान की एक्टिंग शानदार अंदाज में की. इस वीडियो पर फैंस दोनों के खूब मजे लेते नजर आए.
I love this trio of Virat Kohli + Shubman Gill + Ishan Kishan ❤
Guys do unreal pagalpanti amongst them #INDvSL 🙂 pic.twitter.com/HbjlCWj0xV
— (@SaurabhTripathS) September 17, 2023
ईशान वर्ल्ड कप के लिए हैं तैयार
ईशान किशन को वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुना गया है, जिसके लिए वे पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. युवा बल्लेबाज ने एक भी मिले मौके को नहीं गंवाया, फिर चाहे बात वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अर्धशतकों की हैट्रिक की हो या फिर एशिया कप में सूझ-बूझ भरी बैटिंग की. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ईशान का बल्ला तब बोलता नजर आया जब विराट से लेकर रोहित तक पस्त नजर आए थे. 2 सितंबर को इस बल्लेबाज ने सभी का दिल जीत लिया था. वर्ल्ड कप से पहले इंडियन टीम को कंगारूओं को चुनौती देनी है, जिसमें ईशान किशन पर सभी की नजरें होंगी.
World Cup से पहले टीम इंडिया को मिला खूंखार खिलाड़ी, जीत चुका है 9 फाइनल, खत्म होगा 12 साल का इंतजार!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से शुरु होगी. वर्ल्ड कप से पहले ईशान किशन के पास खुद को और भी धारधार बनाने का 3 मैच में शानदार मौका होगा. देखना दिलचस्प होगा कि ईशान इस सीरीज में किस अंदाज में पेश आते हैं.
.
Tags: India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 16:19 IST