हाइलाइट्स
विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया गया
टीम इंडिया सुपर फोर के आखिरी मैच में 5 बदलाव के साथ उतरी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर के आखिरी मुकाबले आराम दिया गया. विराट ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों या ना हों, फिर भी वह पूरी महफिल लूट ले जाते हैं. मैच के दौरान विराट ग्राउंड पर अलग अंदाज में फैंस को एंटरटेन करते हैं. फैंस भी विराट के इस अंदाज को खूब पसंद करते हैं. लेकिन बांग्लादेश की पारी के दौरान विराट को साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिक्स ले जाने का मौका मिला. कोहली ने बाउंड्री के अंदर पैर रखते ही ऐसी दौड़ लगाई जिसे देखकर लोग हंसने पर मजबूर हो गए . कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग के लिए उतारा. भारतीय गेंदबाजों ने रोहित शर्मा के पहले बॉलिंग करने के फैसले को सही साबित करते हुए शुरुआती 6 ओवर में बांग्लादेश के 3 विकेट झटके लिए. अनामुल हक के आउट होने के बाद विराट ड्रिंक्स लेकर मैदान में पहुंचे. विराट के पीछे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी थे. विराट भालू की तरह दौड़ लगाते हुए अपने साथी खिलाड़ियों तक पहुंचे, जिसे देखकर सभी हैरान हो गए है और हंसने लगे. कोहली का यह मसखरा अंदाज देखने लायक था.
यह भी पढ़ें: कम से कम एशिया कप फाइनल तो… इरफान पठान के ट्वीट से पाकिस्तानियों को लग जाएगी मिर्ची
Only a heartless man can hate Virat Kohli i repeatpic.twitter.com/bCIdocLwb0
— Kevin (@imkevin149) September 15, 2023
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में किए 5 बदलाव
एशिया कप के फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव के साथ उतरी. इस मुकाबले के जरिए तिलक वर्मा को वनडे में डेब्यू का मौका मिला वहीं सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई. कोहली सहित हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहममद सिराज को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल से पहले आराम दिया गया.
फाइनल में भारत के सामने होगा श्रीलंका
भारत और श्रीलंका की टीमें एशिया कप फाइनल में रविवार को भिड़ेंगी. 7 बार की चैंपियन टीम इंडिया मौजूदा चैंपियन श्रीलंका से आर प्रेमदासा स्टेडियम में टकराएगी. यह मुकाबला रोमांचक होन की उम्मीद है. श्रीलंका ने भारत को सुपर फोर मुकाबले में 213 रन पर ढेर कर दिया था. लंकाई टीम के युवा स्पिनर वेलेलागे ने अकेले आधी टीम इंडिया को पवेलियन भेज दिया था.
.
Tags: Asia cup, India vs Bangladesh, Mohammed siraj, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 18:10 IST