बॉलीवुड ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। जिसकी अहम वजह उनकी फिल्म या उनकी एक्टिंग नहीं बल्कि उनका लगातार क्रिकेटर्स के साथ कॉन्ट्रोवर्सीज में रहना है। उर्वशी कुछ समय पहले तक लगातार भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ चर्चा में बनी हुई थी। दोनो एक दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए नजर आ रहे थे। उन्होने पंत के एक्ससीडेंट के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमे वह मुंबई के उसी अस्पताल के बाहर खड़ी हुई थी जिसमे पंत एडमिट थे।

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जब भी कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं उसमें ‘RP’ जरूर लिख देती हैं। आए दिन एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ ही जाता है। ये भी कहना गलत नहीं होगा कि वो कुछ न कुछ करके खुदको ऋषभ पंत से जोड़ ही लेती हैं। आपको बता दें की एक बार फिर से एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी एक पोस्ट को लेकर खूब सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि उर्वशी रौतेला ने ये पोस्ट ऋषभ पंत के लिए बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह के लिए किया है।
उर्वशी रौतेला ने नसीम शाह को किया बर्थडे विश

दरअसल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह 15 फरवरी को अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। इस मौके पर उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया। इस एक नाम उर्वशी रौतेला का भी था। उर्वशी ने भी मौके को गंवाए बिना इस युवा पेस सनसनी को जन्मदिन की बधाई दे डाली। उर्वशी ने नसीम शाह के फोटो पर उनको जन्मदिन की बधाई दी है। उर्वशी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नसीम शाह। डीएसपी बनने पर आपको बधाई।’ वहीं इस पर नसीम शाह ने भी धन्यवाद किया है।

हालांकि फैंस के लिए नसीम का रिप्लाई थोड़ा हैरान करने वाला था। दरअसल पिछले साल उर्वशी रौतेला भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने दुबई गई थी। इस दौरान उर्वशी ने एक रील शेयर की थी। इस वीडियो में एक तरफ उर्वशी मैच को एन्जॉय कर रही थी। तो दूसरी तरफ नसीम को हंसते हुए दिखाया गया था। जब नसीम शाह से उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि वो ऐसी किसी महिला को नहीं जानते। तभी से फैंस दोनों का नाम जोड़ने लगे।