पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कई नए मुकाम हासिल किए हैं। टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अब तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। शुरुआती दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित (Rohit Sharma) की यात्रा अब तक अच्छी नजर आ रही हैं।

लगातार दो टेस्ट मैच जीतने के बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट जमकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी की गौतम गंभीर ने लगातार दूसरी जीत के बाद जमकर तारीफ की है। हालांकि गंभीर ने इसके साथ ये भी कहा कि वो टेस्ट फॉर्मेट में बतौर कप्तान कुछ नया नहीं कर रहे हैं। वो विराट कोहली के पद चिन्हों पर चल रहे हैं।

Also Read: गौतम गंभीर की पत्नी हैं बेहद खूबसूरत, शाही राजघराने से रखती हैं ताल्लुक, लग्जरी लाइफ देखकर रह जाएंगे हैरान

Gautam Gambhir ने क्या कहा

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुताबिक कोहली की ही तरह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अश्विन और जडेजा को परिस्थितियों के आधार पर यूज करते हैं। उन्होंने कहा कि रोहित कभी तो कप्तानी में काफी डिफेंसिव हो जाते हैं और कभी पूरी तरह से अटैक करते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि रोहित शर्मा एक जबरदस्त कप्तान हैं। लेकिन खासकर इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी के बीच ज्यादा अंतर नहीं है।”

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा, “जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है तो मुझे विराट कोहली की याद आती है। किंग कोहली ने ही इस तरह की कप्तानी शुरू की थी। कोहली ने जब भी टेस्ट टीम की कप्तानी की है तो उन्होंने शानदार काम किया। रोहित अब उन्हीं को फॉलो कर रहे है। ईमानदारी से कहूं तो, रोहित ने अपना रास्ता नहीं बनाया। विराट कोहली ने जिस तरह से अश्विन और जडेजा को संभाला था, रोहित भी उसी तरह की कप्तानी कर रहे हैं।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *