इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर है. घरेलू सीरीज में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने के बावुजूद भी यह खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है.
शानदार प्रदर्शन के बावूजूद भी Ishan हैं टीम से बाहर

आपको बता दें कि बांग्लादेश में खेली गई वन डे और टी20 सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था. इतना ही न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेली गई वनडे सीरीज में भी ईशान का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा था, इस सबके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. ईशान ने पिछले साल 2022 में इंडिया के लिए 8 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 59.57 की औसत से 417 रन जड़े थे . इस दौरान किशन ने एक शतकीय पारी खेली, जोकि 210 रनों की पारी थी.
बता दें किभारतीय टीम के कैप्टन कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान को बांग्लादेश के विरुद्ध तीन वनडे सीरीज के एक मैच में प्रदर्शन का मौका दिया था, जिसमें उन्होंने बहुत ही शानदार पारी खेली। उन्होंने 131 गेंदों पर 210 रन जड़े थे. इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी श्रीलंका के विरुद्ध तीन वनडे मैचों की सीरीज की प्लेइंग इलेवन में ईशान का नाम शामिल नहीं किया गया। जबकि केएल राहुल का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं था। फिर भी वह टीम में शामिल रहे. और ईशान किशन को टीम में बतौर 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिलकिया गया। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध तीन वनडे मैचों में ईशान किशन को टीम में जगह दी गई, लेकिन इसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
टेस्ट सीरीज में भी ishan किशन को नहीं मिली जगह

न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में ईशान किशन कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह केवल 30 रन ही जुटा पाए थे. आपको बता दें कि सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ईशान को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने पहले दो टेस्ट मैचों में ईशान को जगह नहीं दी. वह सिर्फ़ प्लेयर्स तक पानी की बोतलें पहुंचाते नज़र आए । क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक़ टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बचे दो टेस्ट मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह पर शामिल कर सकते हैं.