दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर (Women Cricketer) ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी (Ellyse Perry) हैं. आपको बता दें कि वह वूमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में प्रदर्शन करती नजर आएंगी। इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए आरसीबी ने 1.7 करोड़ रुपये की रकम अदा की है. एलिसा पेरी की नेटवर्थ 14 मिलियर डॉलर (करीब 115 करोड़ रुपये) से ज्यादा है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया की कैप्टन मेग लेनिंग (Meg Lanning). जिनकी टोटल नेटवर्थ 74 करोड़ रुपये से अधिक है. इस महिला खिलाड़ी ने अब तक 8000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन जड़े हैं। आपको बता दें कि लेनिंग WPL में दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) की तरफ़ से खेलते नज़र आएंगी. लेनिंग को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी ने 1.10 करोड़ रुपये की मोटी रकम अदा की हैं.

तीसरे नंबर की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) हैं. जिनकी टोटल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर (41 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. आपको बता दें कि मिताली अब डब्ल्यूपीएल ( WPL) में गुजरात जांयट्स टीम के मेंटॉर की भूमिका निभाने वाली हैं। ह

भारतीय टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इनकी टोटल नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़) से ज्यादा है. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) डब्ल्यूपीएल ( WPL) की सबसे महंगी खिलाड़ी भी हैं. इस शानदार खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये की मोटी रकम अदा की है।

भारत के कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी अमीरो की लिस्ट में शामिल हैं। इनकी टोटल नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर (25 करोड़ रुपए) से ज्यादा है। हरमनप्रीत (WPL) में मुंबई इंडियंस के ख़ेमे में खेलती हुई दिखने वाली हैं। क्रिकेट प्रेमी जिसका इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं।
