Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहे हैं। कश्मीर हो या फिर भारतीय क्रिकेट टीम के हर मुद्दे पर यह खिलाड़ी जहर उगलता हुआ नजर आता है। हमेशा से ही भारत के खिलाफ बोल कर अपने देश पाकिस्तानी फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहिद अफरीदी ने भारत के नेशनल झंडे के साथ कुछ ऐसा कर दिया है। जिसकी वजह से वह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अफरीदी ने जीता फैंस का दिल
Once again Shahid Afridi and his big heart pic.twitter.com/0JP1lnhxrG
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 20, 2023
दरअसल एक वीडियो समय सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय फैंस जो सुरक्षाकर्मी भी है। कतर में उनसे तिरंगे पर ऑटोग्राफ मांगता है जिस पर आफरीदी तुरंत तिरंगा ले लेते हैं। उसी पर ऑटोग्राफ साइन करके दे देते हैं।इस पर वह आफरीदी को शुक्रिया भी कहता है और फिर बस से निकल जाता है इस मूवमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Also read : “गजब की फ़ील्डिंग”, मुंह के बल डाइव लगाकर जेमिमा ने लपका हैरतअंगेज कैच, वायरल
अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया
एलिमिनेटर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लॉयंस (Asia Lions) ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया और इंडिया महाराजा को 16.4 ओवर में 106 रन पर निपटा दिया. इंडिया महाराजा की तरफ से उसके कप्तान गौतम गंभीर ने 32 रन की पारी खेली.
Also read; क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर! WTC फाइनल से पहले इस दिग्गज ने किया कैप्टेंसी छोड़ने का किया ऐलान
अब एशिया लॉयंस का सोमवार को फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स से मुकाबला होगा. एशिया लॉयंस की तरफ से इस मैच में उपुल तरंगा ने 31 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन और तिलकरत्ने दिलशान ने 27 रन बनाए. दोनों ने 8.5 ओवर में 83 रन जोड़कर टीम के विशाल स्कोर का आधार तैयार किया.