भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन दिनों में ही टेस्ट को खत्म कर दिया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।

इस मैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने कमजोरियों को दूर करने के लिए नागपुर की सेंटर पिच पर अभ्यास करने का फैसला किया था लेकिन ग्राउंड स्टाफ के पिच पर पानी डालने की वजह से उन्हें यहां भी निराशा हाथ लगी। अब इस घटना को भी काफी अलग तरह से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की तरफ से दिखाया जा रहा है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भी अपनी निराशा को व्यक्त किया।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने क्या कहा

इस मामले पर अपनी बात रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने न्यूज एजेंसी सेना से कहा, “हमारे पास 17 खिलाड़ियों की टीम है। सभी को अभ्यास के लिए अलग अलग सत्र चाहिए। इसलिए हमने वीसीए स्टेडियम मैनेजमेंट से अभ्यास के लिए समय की मांग की थी। हमारे लड़के शरारती नहीं कि पिच को कोई नुकसान पहुँचाते। हमें अगले गेम की तैयारी करनी थी लेकिन अभ्यास के समय पिच पर पानी छोड़ा जाना खेल भावना के विपरीत है।”

आस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने आगे कहा की वे उन खिलाड़ियों को अभ्यास कराना चाहते थे जो इस मुकाबले में नहीं खेल सके ताकि वह दूसरे टेस्ट के लिए अपनी तैयारी कर सके। उन्होंने आगे कहा अगर टीम तीन स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला करती है तो मिचेल स्वेपसन की जगह शामिल किये गये बायें हाथ के स्पिनर मैट कुहनमैन के पास यहां 17 फरवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में पदार्पण करने का अच्छा मौका है। कुहनमैन (26 वर्ष) लेग स्पिनर स्वेपसन की जगह आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे।