भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन दिनों में ही टेस्ट को खत्म कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने गेंद से कमाल दिखाया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।

ऑस्ट्रेलिया की मीडिया और कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने इस सीरीज से पहले ही नागपुर की पिच को लेकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था। नागपुर टेस्ट मैच की पिच को लेकर मचे बवाल के बीच रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को गेंद की फ्लाइट से ही टर्न नजर आ रहा था। जडेजा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन को लेकर काफी हौव्वा बना दिया था लेकिन गेंद उतनी ज्यादा टर्न नहीं हुई थी।
रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया पर बोला तीखा हमला

नागपुर टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है। रवींद्र जडेजा ने कहा, ”जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो हमें भी तो लंबी-लंबी घास वाली पिच मिलती है। वहां की पिच पर हमारे लिए 15-20 MM की घास छोड़ी जाती है। जब वो ऐसा करते हैं तो हम तो कुछ नहीं कहते तो फिर हम जो पिच दे रहे हैं, उस पर वो क्यों इतना कुछ कह रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “माहौल उन्होंने ऐसा बना दिया था कि गेंद स्पिन करेगी लेकिन ये उतनी ज्यादा स्पिन नहीं हुई। अगर हम देखें तो कंगारू टीम सीधी गेंदों पर ज्यादा आउट हुई। हम भी सीधी गेंदों पर ही आउट हुए। भारत में ये होना ही था क्योंकि हम अपनी टीम के स्ट्रेंथ के हिसाब से खेलते हैं। हमारे तेज गेंदबाज भी काफी अच्छे हैं लेकिन स्पिनर्स भारत में ज्यादा मैच जिताते हैं और विकेट चटकाते हैं। इसलिए हम अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से पिच तैयार करवाते हैं।”